Latest News

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने शौर्य दिवस के रूप मनाया महाराणा प्रताप का 423 का बलिदान दिवस


अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, हरिद्वार द्वारा महाराणा प्रताप का बलिदान दिवस शौर्य दिवस के रूप में मनाया गया। राजपूत पंचायत धर्मशाला के पृथ्वीराज चैहान सभागार मे यज्ञ एवं अग्रजन सम्मान के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। यज्ञ के ब्रहमा वैदिक विद्वान एवं प्राच्य विद्या संकाय, गुरूकुल कांगडी विश्वविद्यालय के पूर्व डीन प्रो0 भारत भूषण के सानिध्य मे सम्पन्न हुआ।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार-19 जनवरी, 2020 अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, हरिद्वार द्वारा महाराणा प्रताप का बलिदान दिवस शौर्य दिवस के रूप में मनाया गया। राजपूत पंचायत धर्मशाला के पृथ्वीराज चैहान सभागार मे यज्ञ एवं अग्रजन सम्मान के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। यज्ञ के ब्रहमा वैदिक विद्वान एवं प्राच्य विद्या संकाय, गुरूकुल कांगडी विश्वविद्यालय के पूर्व डीन प्रो0 भारत भूषण के सानिध्य मे सम्पन्न हुआ। महाराणा प्रताप के 423 वे बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला संघचालक रोहिताश्व कुवंर ने कहाॅ कि महाराणा प्रताप आदिवासियों के साथ उनके सुख दुख मे काम आते थे। आदिवासी एवं वनवासी लोगों के लिये वे महाराणा न होकर किका नाम से जाने जाते थे। इन आदिवासी एवं वनवासी लोगों को साथ लेकर महाराणा ने एक सेना तैयार की जिसने मुगल शासक से विजय दिलाई। उन्होेने महाराणा प्रताप के जीवन चरित्र को एक कविता के माध्यम से भी प्रस्तुत किया। जिसमे उन्होने कहाॅ कि महापुरूषों की इस धरती को चन्दन सा महकायेगे, चिर विजय की कामना ले आगे बढते जायेगे। प्रो0 भारत भूषण ने अपने वक्तव्य मे कहाॅ कि महाराणा प्रताप शौर्य, यश, पराक्रम एवं कीर्ति की प्रतिमूर्ति थे। हम सभी को उनके चरित्र से प्रेरणा लेकर उनके द्वारा दिखाये मार्ग पर चलने का प्रयास करना चाहिये। उन्होने कहाॅ कि उपनिषदों मे श्रीराम ने वनवास के समय भील निषादराज गौह, शबरी तथा अन्य जातियों का सम्मान किया जिसके बल पर राम मर्यादा पुरूषोतम कहलाये जाते है। इस अवसर पर आयोजन समिति द्वारा रोहिताश्व कुवंर तथा प्रो0 भारत भूषण का माल्यापर्ण एवं अंगवस्त्र देकर सम्मान किया गया। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, हरिद्वार के अध्यक्ष यशपाल सिंह राणा ने कहाॅ कि महापुरूषों से पग पग पर प्रेरणा लेने की हमारी संस्कृति हमारे जीवन को उन्नति की ओर आगे ले जाती है। महासचिव डाॅ0 शिवकुमार चैहान ने कहाॅ कि क्षत्रिय का खून तो खोलता है परन्तु हम कल्पाओं मे खो जाते है। इसलिये संगठन गडे चलो, सुपथ पर बढे चलो को मिशन मानकर आज हम सभी को ओर दृढता से संगठन की मजबूती एवं समाज के सुधार के कार्य का संकल्प लेकर जाना महाराणा के बलिदान के प्रति सच्ची श्रद्वांजलि होगी। अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन योगेन्द्रपाल सिंह राठौर द्वारा किया गया। इस अवसर पर लोकेन्द्रपाल सिंह, प्रेमसिह राणा, कोषाध्यक्ष योगेन्द्रपाल सिंह राठौर, नरेन्द्र सिंह चैहान, डाॅ0 बिजेन्द्र सिंह चैहान, मनवीर सिंह, विजयपाल सिंह राणा, मदनपाल सिंह, अरूण राणा, रवि प्रताप सिंह, अजय चैहान, राजीव चैहान, संजीव चैहान आदि उपस्थित रहे।

Related Post