Latest News

वाह्य सहायतित योजनाओं के अंतर्गत किये जा रहे विकास कार्यो की समीक्षा की।


जिलाधिकारी सी रविशंकर की ने कलेक्ट्रेट सभागार रोशनाबाद में वित्तीय वर्ष 2019-20 की बीस सूत्रीय कार्यक्रमों/टास्क फोर्स जिला योजना, राज्य सेक्टर केन्द्र पोषित एवं वाह्य सहायतित योजनाओं के अंतर्गत किये जा रहे विकास कार्यो की समीक्षा की।

रिपोर्ट  - à¤†à¤² न्यूज़ भारत

हरिद्वार। जिलाधिकारी सी रविशंकर की ने कलेक्ट्रेट सभागार रोशनाबाद में वित्तीय वर्ष 2019-20 की बीस सूत्रीय कार्यक्रमों/टास्क फोर्स जिला योजना, राज्य सेक्टर केन्द्र पोषित एवं वाह्य सहायतित योजनाओं के अंतर्गत किये जा रहे विकास कार्यो की समीक्षा की। उन्होनंे कहा कि समस्त विभाग समय से कार्यो को पूर्ण कर बजट व्यय करना सुनिश्चित करें। साथ ही कार्यो में गुणवक्ता बनाएं रखे। जिलाधिकारी ने कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिये। सेवायोजन विभाग को जल्द ही रोजगार मेला आयोजन करने, बहुउद्देशीय शिविर आयोजन करने के भी निर्देश दिये। जिलाधिकारी सी रविशंकर जी ने कहा कि जो विभाग पैसा खर्च नहीं कर पा रहे है और यदि वह बजट समर्पण करना चाहते है तो समय से समर्पण कर दें जिससे अन्य विभागों को आवश्यक अनुसार बजट आवंटन किया जा सके। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने सीएम हेल्पलाइन पर आने वाली शिकायतों के त्वरित निस्तारण के भी निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर, सीएमओ श्रीमती सरोज नैथनी, डीडीओ श्री पुष्पेन्द्र सिंह चैहान सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post