Latest News

पौड़ी मैं श्रद्धालुओं के लिए दर्शन हेतु भीड़-भाड़ वाली संख्या पर 31 मार्च 2020 तक पाबंदी


जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने जनपद में कोरोना वायरस (COVID-19) की संक्रमण से बचाव हेतु जनपद के धार्मिक स्थलों में श्रद्धालुओं के लिए दर्शन हेतु भीड़-भाड़ वाली संख्या पर 31 मार्च 2020 तक पाबंदी लगायी है। जबकि मंदिरों में संबंधित पुजारी अपनी नियमित पूजा - अर्चना करते रहेगंे।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 17 मार्च 2020,जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने जनपद में कोरोना वायरस (COVID-19) की संक्रमण से बचाव हेतु जनपद के धार्मिक स्थलों में श्रद्धालुओं के लिए दर्शन हेतु भीड़-भाड़ वाली संख्या पर 31 मार्च 2020 तक पाबंदी लगायी है। जबकि मंदिरों में संबंधित पुजारी अपनी नियमित पूजा - अर्चना करते रहेगंे। साथ ही उन्होने जनपद के समस्त नगर निकाय के संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों के सार्वजनिक स्थलों, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन आदि स्थानों में पेयजल प्वांइट, नल आदि में पानी की समुचित व्यवस्था एवं सैनेटाइजर, साबुन व सफाई व्यवस्था रखने के निर्देश दिये। उन्होने लक्ष्मण झूला में गंगा आरती एवं योगा गतिविधियों पर भी पाबंदी लगाने का आदेश जारी किया है। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जनपद में बाहरी लोगों की धार्मिक स्थलों में आवागमन की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। कहा कि प्रशासन सक्रियता से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक कर रहा है। जिस हेतु विभिन्न क्षेत्रों में स्वास्थ्य टीम द्वारा जन जागरूकता अभियान भी संचालित किये जा रहे है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लू.एच.ओ) द्वारा कोरोना वायरस (COVID -19) को विश्व भर में महामारी घोषित कर दिये जाने एवं भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा उक्त महामारी से बचाव के संबंध में प्रभावी कदम उठाने तथा सतर्कता बरते जाने के निर्देश दिये गये है। उक्त के क्रम में कोरोना वायरस के सक्रमण को गंभीर महामारी के रूप में दृष्टिगत रखते हुए जनपद के लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत नदी के तट पर होने वाली गंगा आरती एवं क्षेत्र में विभिन्न योग शिविरों के आयोजन पर भी 31 मार्च 2020 तक पाबंदी लगायी है।

Related Post