Latest News

जनरल-ओ0बी0सी इम्प्लाई एसोसिएशन जनपद हरिद्वार के आन्दोलनरत


जनरल-ओ0बी0सी इम्प्लाई एसोसिएशन जनपद हरिद्वार के आन्दोलनरत कर्मचारियों ने अपने परिवार एवं जनमानस के साथ 600-700 की संख्या में नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय प्रांगण में सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। धरने की अध्यक्षता स्वास्थ्य विभाग के बी0के0गुप्ता एवं संचालन जिलामंत्री देवेन्द्र रावत एवं मिनेश भट्ट द्वारा संयुक्त रूप से किया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

दिनांक 17.03.2020 को जनरल-ओ0बी0सी इम्प्लाई एसोसिएशन जनपद हरिद्वार के आन्दोलनरत कर्मचारियों ने अपने परिवार एवं जनमानस के साथ 600-700 की संख्या में नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय प्रांगण में सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। धरने की अध्यक्षता स्वास्थ्य विभाग के बी0के0गुप्ता एवं संचालन जिलामंत्री देवेन्द्र रावत एवं मिनेश भट्ट द्वारा संयुक्त रूप से किया। प्रान्तीय संगठन के निर्देशानुसार मुख्य संयोजक राजेश श्रीवास्तव ने आन्दोलन में गतिशीलता लाने हेतु नीरज गुप्ता को संगठन का जिला संयोजक एवं विनोद कुमार को कार्यकारी अध्यक्ष नामित किया। जिसका सभा द्वारा जोरदार समर्थन किया। आज के धरना स्थल में विशेष रहा कि जहाँ एक ओर कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों ने भाग लिया वहीं कोषागार के कर्मचारी पंकज गुप्ता की 90 वर्षीय माता जी श्रीमती प्रेमलता गुप्ता जी ने अपने भाषण के द्वारा कर्मचारियों में जोश भरने के साथ ही अपना आशीर्वाद भी दिया। कोरोना वायरस से बचाव के लिए हड़ताली कार्मिक जहाँ एक ओर कोरोना वायरस के बचाव का सन्देश निरन्तर दे रहे है वहीं उन्होंनें आज उपस्थित समस्त कार्मिकों को फेस मास्क एवं सैनेटाइजर वितरित करते हुए सावधानी बरतने का सन्देश दिया।धरना स्थल पर ऊर्जा विभाग के संयोजक के0डी0 जोशी के नेतृत्व में समस्त कार्मिकों ने धरना स्थल पर पहँुचकर हड़ताल में पूर्ण भागीदारी की वहीं दूसरी ओर नगर निगम के अखिलेश वर्मा के नेतृत्व में समस्त कर्मचारी पूर्ण रूप से हड़ताल में कूद गये। इसके साथ ही विकास प्राधिकरण के विनोद राॅव के नेतृत्व में समस्त कर्मचारियों ने हड़ताल को अपना पूर्ण समर्थन दिया। कर्मचारियों की हड़ताल को जन-प्रतिनिधियों एवं विभिन्न स्तरों से लगातार समर्थन प्राप्त हो रहा है, जिसमें पार्षद श्री विकास कुमार, श्री शुभम मैंदोला, श्री राधे कृष्ण शर्मा, श्री सुनील कुमार अग्रवाल ‘‘गुड्डू’, श्री सचिन अग्रवाल एवं श्रीमती एकता गुप्ता ने हड़ताल को पूर्ण समर्थन दिया। धरने पर महिला शक्ति मोर्चा की श्रीमती उदिता जोशी ने भी अपना पूर्ण समर्थन देते हुए सभा को सम्बोधित किया। धरना सभा को सम्बोधित करते हुए उत्राखण्ड जनरल-ओ0बी0सी0 इम्प्लाईज एसोसिएशन के मुख्य संयोजक राजेश श्रीवास्तव एवं फेडरेशन के जिलाध्यक्ष अनिल चैधरी ने कहा कि कर्मचारी अहिंसावादी ढंग से आन्दोलन कर रहे है, किन्तु सरकार राजधानी में हड़ताली कार्मिकों विरूद्ध मुकदमा करके उकसाने का प्रयास कर रही है, किन्तु कार्मिक किसी भी प्रकार के बहकावे, भ्रम एवं असंमजस की स्थिति में नहीं आने वाले है। उन्होंने दावा किया कि जनपद हरिद्वार में जनरल-ओ0बी0सी0 के शत-प्रतिशत कार्मिक हड़ताल पर है। उत्राखण्ड जनरल-ओ0बी0सी0 इम्प्लाईज एसोसिएशन के संयोजक नीरज गुप्ता एवं कार्यकारी अध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा कि सरकार चाहे जितने हथकण्डे अपना लें, और कितने ही एक्ट बनाकर हड़ताल को तोड़ने की साजिश रच लें, किन्तु पदोन्नति में आरक्षण की व्यवस्था समाप्त होने तक कोई भी कार्मिक काम पर वापस नहीं जायेगा। चाहे इसके लिए कार्मिकों गिरफ्तार ही क्यों ना होना पड़े। संगठन के जिला मंत्री देवेन्द्र रावत एवं ऊर्जा विभाग के संयोजक के0डी0 जोशी ने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण आयी आपदा में जनरल-ओ0बी0सी0 के सभी कार्मिक कार्य करने के लिए तैयार लेकिन सरकार अपनी हठधर्मिता नहीं छोड़ रही है। यदि सरकार शासनादेश जारी कर देती है तो तत्काल ही समस्त कार्मिक इस आपदा के समय एवं राज्य के विकास की गति को बढ़ाने में अपना योगदान देने के लिए तैयार है। संगठन के उपाध्यक्ष इमरान अंसारी एवं कलैक्ट्रेट के प्रमोद पंत ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि अब ये आन्दोलन जनमानस का आन्दोलन बन चुका है। उन्हांेनें कहा कि जनपद हरिद्वार के साथ ही प्रदेश के विभिन्न जिलों में जनप्रतिनिधियांे का लगातार मिल रहा समर्थन इस बात का प्रतीक है कि उत्तराखण्ड की जनता आरक्षण की व्यवस्था से परेशान हो चुकी है|डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पी0एस0पंवार एवं मेडि0मिनी0एसो0 के गढ़वाल मंत्री हिमांशु सिंघल ने कहा कि सरकार को कर्मचारियों एवं लोकहित में पदोन्नति में आरक्षण समाप्त करने का शासनादेश जारी कर हड़ताल को समाप्त करना चाहिए। धरनास्थल पर एक दुखद समाचार प्राप्त हुआ कि हरिद्वार के जिला आबकारी अधिकारी एवं उनके परिजन की कार सडक दुर्घटना ग्रस्त हो गयी, जिसमें आबकारी अधिकारी के सुपुत्र का निधन हो गया एवं परिजन की हालत चिन्ताजनक है। इस दुुखद समाचार की सूचना मिलते ही संगठन के जिलध्यक्ष सहारनपुर के निकल गये तथा धरना स्थल पर कार्मिकों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतक आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा, वैभव दीक्षित, आलोक चैहान, रीता राजपूत, मुकेश वाष्र्णेय, राजेश मारवाह, इन्दर रावत, नन्दन रावत, सुधाकरण भट्ट, चन्द्र शेखर शर्मा, बलवन्त सिंह पंवार, विजय तिवारी, नीरज त्यागी, संतोष नेगी, देवेश घिल्डियाल, गीता शर्मा, गबर सिंह, देवेन्द्र सिंह, पंकज चैधरी, देवानन्द बडोनी, अनिल शर्मा, टीकाराम मिश्रा, रवि शंकर, के0के0 तिवारी, शिव नारायण सिंह, प्रशान्त कुमार, युद्धवीर सिंह, नौशाद अली, पंकज राजपूत, जितेन्द्र प्रसाद, ऊषा रावत, दीपाली, इन्दु कोटनाला, मयंक सैनी, नितेश कुमार, कुमार गौरव, नवीन चैहान, उपकार कुमार, प्रमोद नौटियाल, मो0इनाम, निधि सक्सेना, कुसुम, मीशा चैहान, पंकज द्विवेदी, प्रीतम सिंह, सिद्धार्थ रावत, अनिल कुमार, किरनपाल, एस0पी0कुडियाल सहित सैकड़ो की संख्या में कार्मिकों ने भाग लिया।

Related Post