Latest News

उत्‍तराखंड के चमोली में बादल फटने से से लगभग आधा दर्जन, लागों की मलवे में फसकर मरने की खबर।


चमोली जिले के घाट विकासखंड के कई गांवों में मौसम कहर बनकर बरसा। यहां बादल फटने, व बिजली गिरने और भूस्खलन की वजह से कई लोग मलबे में जिंदा दव गए।

रिपोर्ट  - 

चमोली जिले के घाट विकासखंड के कई गांवों में मौसम कहर बनकर बरसा। यहां बादल फटने, व बिजली गिरने और भूस्खलन की वजह से कई लोग मलबे में जिंदा दव गए। इनमें एक परिवार के मां-बेटी, दो सगी बहनें, एक युवती और रिश्तेदारी में आया युवक शामिल हैं। सभी के शव बरामद कर लिए गए। प्रभावित गांवों में चार आवासीय भवन व दुकानें धराशायी हो गईं। आपदा में दर्जनों मवेशी भी मारे गए। भूस्खलन से कई पैदल रास्ते और पुलिया भी बह गई। सड़क किनारे खड़ी कारें मलबे में दब गईं। कुछ आवासीय भवन और दुकानें खतरे की जद में आ गई हैं। राजस्व विभाग, आपदा प्रबंधन और एसडीआएफ की टीमें प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों में जुटी हुई है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है। चमोली में चार दिन के अंतराल में दूसरी बार मौसम का जानलेवा कहर बरपा है। वहीं, मौसम विभाग ने अगले 12 घंटों में देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में तेज बारिश के अलर्ट को देेेखते हुए चमोली की जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी विद्यालयों में कक्षा एक से 12 तक और सभी आंगबाडी केन्द्रों में मंगलवार का अवकाश घोषित किया है।

Related Post