Latest News

माँ गंगा समाज सेवा समिति ट्रस्ट एव श्रवण सेवा बन रही है गरीबों का सहारा


कोरोना वायरस के चलते सम्पूर्ण भारत मे लॉकडाउन होने के कारण लोग आर्थिक संकट से जूझ रहे है ऐसे में निम्म वर्ग के लोगो को 2 टाइम का भोजन भी नही मिल पा रहा है ऐसे में हरिद्वार की संस्था माँ गंगा समाज सेवा समिति ट्रस्ट रजि एव श्रवण सेवा द्वारा निरन्तर आज आठवें दिन भी माँ अनपूर्ण रसोई हिलबाई पास रोड खड़खड़ी से चलाई जा रही है।

रिपोर्ट  - à¤†à¤² न्यूज भारत

विहरिद्वार में कोरोना वायरस के चलते सम्पूर्ण भारत मे लॉकडाउन होने के कारण लोग आर्थिक संकट से जूझ रहे है ऐसे में निम्म वर्ग के लोगो को 2 टाइम का भोजन भी नही मिल पा रहा है ऐसे में हरिद्वार की संस्था माँ गंगा समाज सेवा समिति ट्रस्ट रजि एव श्रवण सेवा द्वारा निरन्तर आज आठवें दिन भी माँ अनपूर्ण रसोई हिलबाई पास रोड खड़खड़ी से चलाई जा रही है जिसका नेतृत्व बलराम कड़क एवम डॉ अशोक गिरि कर रहे है प्रतिदिन संस्थाओं द्वारा 350 लोगो को भोजन वितरित किया जा रहा है जो दोपहर एक बजे तक वितरित हो जाता है संस्था के अध्यक्ष अनिकेत गिरी ने बताया कि संस्था द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में भोजन वितरित किया जा रहा है जैसे गोसाई गली , हिलबाई पास, रामगढ़ , बाल्मीकि बस्ती , एवम 50 लोगो का भोजन मोतीचूर स्टेशन के पास साधु सन्यासी में वितरित किया जाता है इस कार्य मे विशेष रूप से सहयोग कर रहे है पंडित वेदान्त उपाध्याय , तरुण सिंधी जी ,पवन कुमार जी, गोविंद गोस्वमी जी , बादल गोस्वमी जी , सोनू प्रभारी जी , नारू राजपूत जी , राजू रोतान जी एवं अन्य साथीगण ।।

Related Post