Latest News

उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री ने एडुफ्लेक्स-360 ऐप किया लॉन्च


उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य के अंदर शिक्षा के क्षेत्र में छात्र-छात्राओं को न सिर्फ प्रदेश सरकार बेहतर से बेहतर शिक्षा प्रदान कर रही है, बल्कि उनको प्रोत्साहित करने तथा उच्च शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से आईएएस की कोचिंग कराने हेतु भी व्यवस्था का प्रावधान करने जा रही है |

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

देहरादून- 25 फरवरी 2023- उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य के अंदर शिक्षा के क्षेत्र में छात्र-छात्राओं को न सिर्फ प्रदेश सरकार बेहतर से बेहतर शिक्षा प्रदान कर रही है, बल्कि उनको प्रोत्साहित करने तथा उच्च शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से आईएएस की कोचिंग कराने हेतु भी व्यवस्था का प्रावधान करने जा रही है | डॉ. रावत आज शनिवार को यहां राजपुर रोड स्थित एक होटल में शैक्षिक क्षेत्र में बनाए गए ऐप एडुफ्लेक्स 360 की ओर से अर्बन एजुकेशन कॉन्क्लेव सेमिनार-2023 में बतौर मुख्य अतिथि अपने विचार व्यक्त कर रहे थे I शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आयोजित किए गए कॉन्क्लेव में एडुप्लेक्स 360 ऐप को लॉन्च करते हुए कहा कि उत्तराखंड के अंदर राज्य सरकार बेहतर शिक्षा से परिपूर्ण मॉडर्न स्कूलों की स्थापना करने के लिए शीघ्र ही निर्णय लेने जा रही है| उन्होंने सेमिनार में यह भी कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के स्कूली बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे ले जाने के लिए पुरस्कृत करने की योजनाएं भी जहां चला रही है, वहीं दूसरी ओर शीघ्र ही छठी कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के छात्र छात्राओं को अलग-अलग निर्धारित की गई नकद धनराशि से भी पुरस्कृत करेगी, साथ ही राज्य के अंदर संस्कृत तथा हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के लिए कक्षा छह के बाद से बच्चों को ऑक्शन भी प्रदान करने जा रही है ताकि स्कूली बच्चे संस्कृत और हिंदी में अपनी मनपसंद से स्वतंत्र होकर पढ़ाई कर सकें I उन्होंने कहा कि बच्चे ही इस देश-प्रदेश का भविष्य हैं तथा उनको उच्च एवं बेहतर शिक्षा देने के लिए उत्तराखंड सरकार पूरी तरह से वचनबद्ध एवं कटिबद्ध है I आयोजित सेमिनार में डॉ. धन सिंह रावत ने "विरासत" नाम से एक पुस्तक का शीघ्र ही लॉन्च करने की घोषणा की और कहा कि निश्चित रूप से यह विरासत नाम की पुस्तक बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करेगी I उन्होंने कहा कि राज्य सरकार साइंस विषय की 1000 अध्यापकों को प्रशिक्षण भी देगी, जिससे कि स्कूली बच्चों को बहुत अच्छा लाभ एवं महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकेगी I इसके अलावा आगामी 27 फरवरी को विद्या समीक्षा केंद्र भी राज्य सरकार खोलने जा रही है I समारोह में डॉ. धन सिंह रावत ने एडुप्लेक्स 360 के शिक्षा के क्षेत्र में कदम रखने एवं छात्र-छात्राओं का बेहतर भविष्य ऑनलाइन तथा ऑफलाइन के जरिए बनाने की सराहना एवं हर्ष व्यक्त किया और कहा कि सरकार से जहां पर भी सहयोग एवं अपेक्षा एडु फ्लेक्स 360 के संचालक करेंगे, सरकार उनको विचार विमर्श कर पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी |

ADVERTISEMENT

Related Post