Latest News

द पॉली किड्स ने ओरिएंटेशन और वार्षिक पुरस्कार समारोह 2023-24 आयोजित किया


द पॉली किड्स ने अपनी सभी 25 शाखाओं के लिए स्टाफ ओरिएंटेशन और वार्षिक पुरस्कार समारोह 2023-24 आयोजित किया। इस दो दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का आयोजन हेड ऑफिस, डालनवाला देहरादून कि ओर से किया।

रिपोर्ट  - ऑल न्यूज़ ब्यूरो

देहरादुन-16 मार्च 2023- द पॉली किड्स ने अपनी सभी 25 शाखाओं के लिए स्टाफ ओरिएंटेशन और वार्षिक पुरस्कार समारोह 2023-24 आयोजित किया। इस दो दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का आयोजन हेड ऑफिस, डालनवाला देहरादून कि ओर से किया गया जिसमें सभी शाखाओं के 250 शिक्षकों व प्रधानाध्यापिका ने भाग लिया। ओरिएंटेशन कार्यक्रम के लिए दिल्ली से आई टीम ने नई शिक्षा नीति, नई तकनिक जो शिक्षा के क्षेत्र में प्रवेश कर रहे है एवं उनके गतिविधियों को कैसे संचालन किया जाए और शिक्षाविदों में डिजिटल सामग्री का उपयोग कैसे किया जाए, पर एक प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की। वही कार्यक्रम में सुश्री नंदिता सिंह ने ’तनाव मुक्त शिक्षण तकनीक’ पर एक सत्र का संचालन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए द पॉली किड्स के चेयरमैन कैप्टन मुकुल महेंद्रू ने शाखाओं की कड़ी मेहनत के लिए उनकी सराहना की एवं उन्होंने कहा कि इस तरह के ट्रेनिंग प्रोग्राम से हमारे शिक्षक एवं टीचिंग स्टाफ सशक्त होंगे और हमारे संस्थान के बच्चों को आधुनिक स्तर की शिक्षा प्राप्त होगी, उत्तराखंड में इस तरह से शिक्षा के क्षेत्र में प्रशिक्षण एवं ट्रेनिंग कराने वाला द पॉली किड्स स्कूल प्रथम स्तर पर है और हम चाहते हैं कि आने वाले समय में भी हम इसी तरह से अपने स्टाफ एवं टीचर्स के लिए ओरियंटेशन प्रोग्राम का आयोजन करते रहे जिससे कि वें एक आधुनिक ट्रेनिंग प्राप्त कर हमारे बच्चों को आधुनिक शिक्षा दे सके एवं इन नन्हे-मुन्हें बच्चों को आधुनिक शिक्षा देना हमारा कर्तव्य भी है। कार्यक्रम का समापन वार्षिक पुरस्कार समारोह के साथ हुआ जिसमें देहरादन के द पॉली किड्स के सभी शाखाओं के निदेशक, प्रधानाध्यापिका एवं स्टाफ ने भाग लिया। दिए गए विभिन्न पुरस्कार इस प्रकार है। एक्सीलेंस इन इवेंट एंड सेलिब्रेशन- प्रथम वसंत विहार, द्वितीय राजपुर रोड 2, एक्सीलेंस इन अकादमिक्स - प्रथम राजपुर रोड ब्रांच, द्वितीय जोगीवाला ब्रांच, डिसिप्लिन एंड कोआपरेशन - प्रथम रांझावाला ब्रांच, द्वितीय तुनवाला ब्रांच, बेस्ट इंडिविजुअल अटेंशन - प्रथम आईएसबीटी ब्रांच, द्वितीय रायपुर ब्रांच, बीइंग आर्टफुली क्रिएटिव- डालनवाला ब्रांच, क्रिएटिविटी इन टीचिंग - आमवाला ब्रांच और इन्नोवाटिव आइडियाज एंड क्रिएटिविटी इन इम्प्लीमेंटिंग द पाली किड्स सिस्टम - आगरा ब्रांच, मोस्ट प्रॉमिसिंग ब्रांच - निम्बुवाला ब्रांच, बेस्ट मैनेजमेंट प्रैक्टिसस - जॉली ग्रांट ब्रांच, सोशल मीडिया एक्सीलेंस - डी.एल. रोड ब्रांच, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट - बंजारावाला ब्रांच , मोस्ट प्रोग्रेसिव ब्रांच- डालनवाला ब्रांच, द्वितीय वसंत विहार ब्रांच, तृतीय राजपुर रोड ब्रांच को दिया गया। इस अवसर पर चेयरमैन कैप्टन मुकुल महेन्द्रू, निदेशक - रंजना महेन्द्रू, कैप्टन रोहित सिंह और नंदिता सिंह, गीतिका, ऋषभ डोभाल, गीतिका चल्गा और शोभित चल्गा, विनोद भट्ट, माधवी भाटिया, ऋषभ डोभाल, सिद्धार्थ चंदोला, वंदना छेत्री, तरुण ठाकुर, शिप्रा आनंद, अपराजिता और सिस्टम को-ऑर्डिनेटर दिव्या जैन, एक्टिविटी को-ऑर्डिनेटर- दीप्ति सेठी, सभी शाखाओं की प्रधानाध्यापिकाएं एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहें।

ADVERTISEMENT

Related Post