Latest News

सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार स्वास्थ्य से लेकर साफ-सफाई तक की सभी तैयारियां


नई टिहरी, 04 जून कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव एवं सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद में भारत व राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार स्वास्थ्य से लेकर साफ-सफाई तक की सभी तैयारियां/व्यवस्थाएं जिला प्रशासन द्वारा निरंतर की जा रही है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

नई टिहरी, 04 जून कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव एवं सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद में भारत व राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार स्वास्थ्य से लेकर साफ-सफाई तक की सभी तैयारियां/व्यवस्थाएं जिला प्रशासन द्वारा निरंतर की जा रही है। जनपद में सरकारी व निजी होटलों/धर्मशालाओ/संस्थानों का अधिग्रहण प्रवासियों को उसमें ठहराने के दृष्टिगत बड़े स्तर पर किया गया है। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने जनपद में संस्थागत कॉरेन्टीन केंद्रों पर सेनीटाइज़ेशन की व्यवस्था के लिए कुल 45 टीमें बनाई है। जिसमे से 30 मुनिकीरेती क्षेत्र व 15 टीमो को जनपद के विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है। इन टीमो के द्वारा निरंतर सैनिटाइजेशन का कार्य निर्बाध रूप से किया जा रहा है। वही प्रत्येक कॉरेन्टीन केंद्र में 1-1 पीआरडी स्वमसेवक की तैनाती की गई है, जो की कॉरेन्टीन केंद्रों पर विद्युत, पेयजल, भोजन व अन्य गतिविधियो पर नजर रखते हुए इसकी जानकारी संबंधित अधिकारी को निरंतर उप्लब्ध करा रहे हैं। इसके साथ ही आइसोलेशन केंद्रों सहित अन्य समस्त संस्थागत कॉरेन्टीन केंद्रों में ठहराए गए व्यक्तियों को मुहैया कराए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता भी निरंतर खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा जांची/परखी जा रही है। आइसोलेशन केंद्रों में कॉरेन्टीन व्यक्तियों द्वारा छोड़े गए अवशेष भोजन और कूड़े का भी प्रोटोकॉल के तहत निस्तारण किया जा रहा है। जिस हेतु आइसोलेशन केंद्रवार कोरोना पॉजिटिव वह संदिग्ध व्यक्तियों के द्वारा छोड़े गए अवशेष भोजन व कूड़े के निस्तारण के लिए दो अलग-अलग गार्बेज होल बनाए गए हैं। सैनिटाइजेशन व कूड़ा निस्तारण में लगे कोरोना फाइटर्स नो टच पॉलिसी पर कार्य करते हुए शतप्रतिशत दायित्वों निर्वहन कर रहे हैं। सफाई नायकों/योद्धाओं को संक्रमण का कोई खतरा न हो इस हेतु जिला प्रशासन द्वारा सभी कार्मिको को पीपीई किट उपलब्ध कराई गई है। खाने की गुणवत्ता हो या सैनिटाइजेशन, कोरोना फाइटर्स की लगन को देखते हुए गत दिवस जिलाधिकारी ने इस योद्धाओं को फ्रंटलाइन वर्कर से संबोधित करते हुए सैल्यूट किया गया। कोरोना फाइटर्स को स्वास्थ सुरक्षा संबंधी तमाम व्यवस्थाओं/उपकरण उपलब्ध कराने पर व उनसे सीधे संपर्क, हाल-चाल जानते रहने पर जिलाधिकारी की सराहना व धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Related Post