Latest News

सफाई कर्मचारियों के योगदान को नहीं बुलाया जा सकता -डॉक्टर मित्तल


भारत विकास परिषद अविरल गंगा शाखा रुड़की द्वारा भारत विकास परिषद के संस्थापक डॉ सूरज प्रकाश की जन्म जयंती भावपूर्ण स्मरण कर मनाई गई इस अवसर पर रुड़की में कोरोना महामारी के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने के लिए नगर के 100 सफाई कर्मियों को स्टील का एक टिफन भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया।

रिपोर्ट  - ALL NEWS BHARAT

भारत विकास परिषद अविरल गंगा शाखा रुड़की द्वारा भारत विकास परिषद के संस्थापक डॉ सूरज प्रकाश की जन्म जयंती भावपूर्ण स्मरण कर मनाई गई इस अवसर पर रुड़की में कोरोना महामारी के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने के लिए नगर के 100 सफाई कर्मियों को स्टील का एक टिफन भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए किसी एक स्थान पर ना करके शाखा के सदस्यों द्वारा अपने घर के आस-पास के सफाई कर्मचारियों को टिफन भेंट कर उनके योगदान के लिए उनके प्रति अपनी कृतज्ञता अर्पित की गई शाखा अध्यक्ष श्रीमती सुगंध जैन, सचिव दिनेश सैनी, सचिव प्रदीप वधावन ,उप कोषाध्यक्ष नीरज मित्तल ,उपाध्यक्ष पियूष गर्ग, ऑडिटर श्रीमती मधु जैन, मुख्य संरक्षक आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर डॉ सत्येंद्र कुमार मित्तल ,सुनील जैन मीडिया प्रभारी सुधांशु शर्मा ,पूर्व अध्यक्ष श्री नवनीत वर्मा ,डॉक्टर संगीता सिंह एवं सदस्यों दिनेश मोहन, नीरज अग्रवाल ,नवीन गुप्ता ,श्रीमती सारिका अग्रवाल ,विजय कुमार, पंकज गर्ग ,राधेश्याम गुप्ता इत्यादि ने अपने-अपने क्षेत्रों में सफाई योद्धाओं को ,जिनमें पुरुष व स्त्री सम्मिलित थे टिफिन देकर सम्मानित किया, इस अवसर पर डॉ सत्येंद्र कुमार मित्तल ने कहा कि सफाई कर्मचारियों का समाज में महत्वपूर्ण योगदान है उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है यदि वे अपनी जान को जोखिम में डालकर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त ना करते तो महामारी और भयंकर रूप ले सकती थी उन्होंने सफाई कर्मचारियों के अपने कार्य के प्रति समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा की प्रशंसा की।

Related Post