Latest News

मुख्यमंत्री द्वारा श्रीरामलला मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी के कार्यो की समीक्षा


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का नववर्ष 2024 में अयोध्या में दिनांक 09 जनवरी 2024 को आगमन हो रहा है। मुख्यमंत्री के भ्रमण का मुख्य उद्देश्य श्रीरामलला मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी के कार्यो की समीक्षा करना है।

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

अयोध्या 08 जनवरी 2024, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का नववर्ष 2024 में अयोध्या में दिनांक 09 जनवरी 2024 को आगमन हो रहा है। मुख्यमंत्री के भ्रमण का मुख्य उद्देश्य श्रीरामलला मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी के कार्यो की समीक्षा करना है। मुख्यमंत्री लगभग 11 बजे राजकीय वायुयान से अयोध्या एयरपोर्ट पर आयेंगे तत्पश्चात हनुमानगढ़ी, श्रीराम जन्मभूमि परिसर के अलावा अमानीगंज जलकल परिसर, पुलिस कन्ट्रोल रूम, लता मंगेशकर चैक, नगर निगम द्वारा निर्माणाधीन टेन्ट सिटी का निरीक्षण आदि के अलावा आयुक्त कार्यालय में लगभग 2 बजे से विकास कार्यो कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे तत्पश्चात श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के पदाधिकारियों के साथ बैठक एवं अगले चरण में संतों के साथ भी बैठक करेंगे। तत्पश्चात लखनऊ के लिए अयोध्या हवाई अड्डा से प्रस्थान करेंगे। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर डा0 मुरली धर सिंह उप निदेशक सूचना अयोध्या एवं प्रभारी मीडिया सेन्टर लोक भवन लखनऊ ने बताया है कि हमारे मीडिया सहयोगियों के लिए इस कार्यक्रम हेतु कोई अलग से पास नहीं है। अपने परिचय पत्र एवं मान्यता कार्डो के आधार पर हमारे मुख्यमंत्री जी के सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए मौके पर तैनात मजिस्टेªट एवं पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय कर उचित दूरी से कवरेज कर सकते है तथा अयोध्या मीडिया सोशल ग्रुप के माध्यम से उनको पूर्व की भांति सभी सूचनायें और फोटोग्राफ उपलब्ध कराये जायेंगे तथा मौके पर उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों का जो निर्देश होगा उसकी भी जानकारी दी जायेगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री जी को जेड प्लस श्रेणी की एन0एस0जी0 प्लस की सुरक्षा प्राप्त है। उपनिदेशक ने सभी मीडिया सहयोगियों से सहयोग करने का आहवान किया है तथा कहा है कि मौके पर मैं स्वयं एवं हमारे अन्य सहयोगी भी उपस्थित रहेंगे।

Related Post