Latest News

प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा की कॉरिडोर हरिद्वार के लिए एक एतिहासिक कार्य होने जा रहा है


जिला प्रशासन ने माँग करी की जल्दी ही व्यापारी से भी इस पर सुझाव लिए जाए और साथ ही पॉड टैक्सी योजना भी जल्दी से जल्दी शुरू की जाए और ऐसा नही होने पर व्यापारी मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी माँग और सुझाव देगे।

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

आज राष्ट्रीय व्यापार मण्डल की एक बैठक शिव चौक पर आहूत की गई बैठक मे हरिद्वार मे बनने जा रहे कॉरिडोर का स्वागत किया और परियोजना अधिकारी व जिला प्रशासन ने माँग करी की जल्दी ही व्यापारी से भी इस पर सुझाव लिए जाए और साथ ही पॉड टैक्सी योजना भी जल्दी से जल्दी शुरू की जाए और ऐसा नही होने पर व्यापारी मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी माँग और सुझाव देगे। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा की कॉरिडोर हरिद्वार के लिए एक एतिहासिक कार्य होने जा रहा है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बधाई के पात्र है जो इतनी बड़ी सौग़ात हरिद्वार को दी है अब प्रशासन को हरिद्वार के व्यापारियो को बुला कर इसका पूरा सवरूप बताना चाहिए और इसका क्या एरिया और कहा कहा का व्यापारी इससे प्रभावित होने वाला है और जो प्रभावित हो रहा है उसका मुआवज़ा क्या है इस सब के बारे में विस्तार से बताया जाना चाहिए चौधरी ने कहा की हरिद्वार का व्यापारी और आम जनमानस इस परियोजना का ज़ोरदार स्वागत कर रहे है साथ हूँ कहा की पॉड टैक्सी भी हरिद्वार के लिए एक बड़ी सौग़ात ही है उसको भी जल्दी शुरू किया जाना चाहिये बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष विनीत धीमान व जिला महामंत्री भारत तलुजा ने कहा की कॉरिडोर का पूरा नक़्शा तत्काल जारी किया जाना चाहिए और इसमें व्यापारियो से सुझाव ले कर आगे बढ़ना चाहिए हरिद्वार के व्यापारीयो के लिए ये बड़ी सौग़ात है इससे व्यापार और पर्यटक बढ़ेंगे और हरिद्रार भारत के नक़्शे पर और अधिक तेज़ी से चमकेगा बैठक को संबोधित करते हुए शहर अध्यक्ष हरविंदर सिंह व व्यापारी नेता कुलदीप खंडेलवाल ने कहा की मुख्यमंत्री हरिद्वार को एक से बढ़ कर एक सौग़ात दे रहे है हरिद्वार अब सब से आगे निकलने वाला है पर साथ ही परियोजना के अधिकारी व्यापारियों से ताल मेल कर आगे बढ़े तो और अच्छे से योजना लागू होगी और सभी की समस्याओं का भी हल होगा और सब मिलकर और अधिक सुंदरता के साथ लागू करायेगे।

Related Post