Latest News

छात्रों का 21 फरवरी से 23 फरवरी तक तीन दिवसीय शैक्षिक भ्रमण


23 फरवरी तक तीन दिवसीय शैक्षिक भ्रमण राष्ट्रीय खेल संस्थान,पटियाला, पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला, पी0जी0 काॅलेज, पंचकूला, पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़, पिंजौर गार्डन, रॉक गार्डन आदि स्थलों पर भ्रमण करते हुए अपने शैक्षिक भ्रमण के प्रोजेक्ट तैयार करेगे।

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के एम0पी0एड0 पाठ्यक्रम अंतिम सेमेस्टर के प्रशिक्षु छात्रों का 21 फरवरी से 23 फरवरी तक तीन दिवसीय शैक्षिक भ्रमण राष्ट्रीय खेल संस्थान,पटियाला, पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला, पी0जी0 काॅलेज, पंचकूला, पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़, पिंजौर गार्डन, रॉक गार्डन आदि स्थलों पर भ्रमण करते हुए अपने शैक्षिक भ्रमण के प्रोजेक्ट तैयार करेगे। विश्वविद्यालय कुलसचिव प्रो0 सुनील कुमार तथा संकायाध्यक्ष प्रो0 सुरेन्द्र कुमार ने शैक्षिक भ्रमण के सम्मिलित प्रशिक्षुओं के 13 सदस्यीय दल को हरी झंडी दिखाकर परिसर से रवाना किया। प्रशिक्षुओं छात्रों के दल को सम्बोधित करते हुये प्रो0 सुनील कुमार ने कहा कि शैक्षिक भ्रमण अध्ययन काल की सबसे बड़ी पूंजी होती है। यह मित्रता के सम्बंध को प्रगाढ़ बनाने का सबसे प्रभावी एवं सशक्त माध्यम है। जीवन के खटे-मीठे अनुभव एवं उम्र के एक पड़ाव मे यह पुरानी स्मृति को तरोताजा रखकर जीवन को उत्साहित बनाते है। संकायाध्यक्ष प्रो0 सुरेन्द्र कुमार ने भी इस अवसर पर प्रशिक्षुओं को भ्रमण की सफलता की बधाई दी। प्रशिक्षु दल के समन्वयक डाॅ0 शिवकुमार चौहान ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद, नई दिल्ली द्वारा संबद्ध संस्थानों मे शैक्षिक भ्रमण को पाठ्यक्रम का आवश्यक हिस्सा बनाकर इसे मूल्यांकन प्रक्रिया के साथ जोड दिया है। शैक्षिक भ्रमण के द्वारा प्रशिक्षुओं को व्यक्तित्व विकास के साथ तकनीकी जानकारी एवं संबंधित संस्थानों की गतिविधियों की जानकारी मिलती है। उसका उपयोग भविष्य की योजनाओं को तैयार करके करियर मे ऊंचाइयां प्राप्त करने के अवसर पैदा करते है। भ्रमण की संक्षिप्त रूपरेखा मे समन्वयक डाॅ0 चौहान ने बताया कि भ्रमण अवधि मे प्रशिक्षु छात्र पंचकूला में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस मे भी शारीरिक शिक्षा के विद्वानों से विषय चर्चा करेंगे वही अपने पोस्टर भी प्रस्तुत करेगे। पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ परिसर की खेल सुविधाओं एवं लैब आदि का भी भ्रमण किया जायेगा। वही प्रकृति के रमणीय स्थल पिंजौर गार्डन, लेख झील, राॅक गार्डन तथा मोहाली स्टेडियम आदि स्थलों का भ्रमण करते हुए अपनी विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर मूल्यांकन हेतु प्रस्तुत करेगे। इस अवसर पर कोच सुनील कुमार, राजेन्द्र सिंह, अश्वनी कुमार, कुलदीप उपस्थित रहे। प्रशिक्षु छात्रों मे गोविन्द परिहार, विशाल लखेडा, संजय रावत, सुभाष उनियाल, भारत रावत, गौतम चौहान, अजीत रावत, संतोष थपलियाल, विकास कुमार, रक्षित चौहान, रवि नेगी तथा धीरज बिष्ट शामिल है।

Related Post