Latest News

‘‘08 अपै्रल से घर-घर जाकर डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराने वाले कार्मिकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न।‘‘


‘‘जनपद के समस्त मतदान कार्मिक निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ चुनाव को सम्पादित करें-जिला निर्वाचन अधिकारी, टिहरी गढ़वाल।‘‘

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

टिहरी/दिनांक 30 मार्च, 2024, आज शनिवार को त्रिहरी सिनेमा हॉल, नगर पालिका बौराडी नई टिहरी में मास्टर ट्रेनरों द्वारा डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराने वाले कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करवाना काफी संवेदनशील होता है, इसलिए सभी मतदान कार्मिक निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया को अच्छे से समझ लें और निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन को पढ़ लें। कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया की गोपनीयता को बनाये रखें तथा मतदाता पहचान सुनिश्चित करना, निर्वाचन प्रक्रिया समझाना और वोट डालने की वीडियोग्राफी आवश्यक रूप से की जाये। डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने वाले समस्त मतदाताओं को एआरओ के रूट चार्ट के अनुसार सेक्टर मजिस्ट्रेट और बीएलओ के माध्यम से पूर्व में सूचित करने के निर्देश दिये गये। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समस्त मतदान कार्मिकों को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ चुनाव सम्पादित कराने को कहा गया।

Related Post