Latest News

चमोली के मतदाता बूथों पर आयोजित हुई जागरूकता रैली और चौपाल


शत प्रतिशत मतदान के लिये शनिवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत वोट करेगा उत्तराखंड थीम के साथ ही बूथों पर जागरुकता अभियान आयोजित किए गए। इस दौरान स्वीप टीम ने मतदाताओं के साथ रैली निकालने के साथ ही चौपाल आयोजित की।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 6 अप्रैल, 2024, लोकसभा सामान्य निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान के लिये शनिवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत वोट करेगा उत्तराखंड थीम के साथ ही बूथों पर जागरुकता अभियान आयोजित किए गए। इस दौरान स्वीप टीम ने मतदाताओं के साथ रैली निकालने के साथ ही चौपाल आयोजित की। स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को गोपेश्वर के शिव शक्ति नगर, हल्दापानी, विवेकानंद कॉलोनी, पठियालधार सहित जनपद के सेनू, सोनला, सगर, हरमनी, मेरग, गैरसैंण, कुलसारी, तलवाड़ी बूथों पर जागरुकता रैली और चौपाल आयोजित की गई। दूसरी ओर स्वीप सचल दल की ओर से थराली विधानसभा के थराली, देवराडा, खांपाघाट, चिड़िंगा, ग्वालदम और देवाल में मतदाताओं से संवाद कर शत प्रतिशत मतदान के लिये प्रेरित कर मतदाता शपथ दिलाई। साथ ही दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाता जागरूकता रथ से नन्दप्रयाग, देवलीबगड़, सोनला में जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया।

Related Post