Latest News

282 अधिकारी एवं कार्मिकों को जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में प्रशिक्षण


लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सफलतापूर्वक संपादन कराने के लिए प्रशिक्षण के पांचवे दिन सोमवार को 282 अधिकारी एवं कार्मिकों को जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 08 अप्रैल, 2024 लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सफलतापूर्वक संपादन कराने के लिए प्रशिक्षण के पांचवे दिन सोमवार को 282 अधिकारी एवं कार्मिकों को जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, पारदर्शिता एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपादित करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में अनुसूया प्रसाद बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में 70 पोलिंग पार्टियों के 282 पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान अधिकारियों एवं सेक्टर अधिकारियों को द्वितीय चरण के पांचवे दिवस पर भी प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया। आयोजित प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न कराने में भी अधिकारी एवं कार्मिक को घबराने की आवश्यकता नहीं है तथा सभी कार्मिक टीम भावना एवं एकजुटता के साथ सभी अपने दायित्वों का निर्वहन करें। साथ ही निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ही निर्वाचन प्रक्रिया संपादित करें जिससे कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ निर्वाचन संपन्न करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि आयोग के जो भी दिशा-निर्देश हैं उन निर्देशों को सभी अधिकारी भली-भांति अध्ययन कर लें एवं किसी प्रकार की कोई समस्या एवं परेशानी होने पर उच्च अधिकारियों से संपर्क करते हुए अवगत कराएं ताकि समस्या का तत्परता से समाधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रारूप-17ए एवं प्रारूप-17सी एवं ईवीएम मशीन के बारे में ठीक तरह से जानकारी प्राप्त कर लें ताकि निर्वाचन प्रक्रिया को संपादित कराने में किसी तरह की समस्या न होने पाए। उन्होंने यह भी कहा कि माकपोल प्रक्रिया को संपादित करने में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है तथा सभी अभिकर्ताओं के समक्ष माकपोल की प्रक्रिया संपन्न कराइ जाए एवं ईडीसी के माध्यम से जो भी कार्मिकों द्वारा मतदान कराए जा रहे हैं उसकी भी पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने पीडीएमएस के संबंध में कहा कि एसएमएस के माध्यम से समय-समय पर जो भी निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में सूचनाएं प्रेषित की जानी हैं उन्हें भी तत्परता से कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

Related Post