Latest News

सबसे अच्छा और कम से कम खर्च में इलाज होना एम्स की पहचान -राष्ट्रपति मुर्मू


राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एम्स ऋषिकेश के चतुर्थ दीक्षांत समारोह में उपाधि प्राप्त करने वाले सभी मेडिकल और नर्सिंग छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए स्वास्थ्य के क्षेत्र में उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

ऋषिकेश 23 अप्रैल। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एम्स ऋषिकेश के चतुर्थ दीक्षांत समारोह में उपाधि प्राप्त करने वाले सभी मेडिकल और नर्सिंग छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए स्वास्थ्य के क्षेत्र में उज्ज्वल भविष्य की कामना की। राष्ट्रपति ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में विश्व-स्तर की शिक्षा और सेवा प्रदान करना एम्स संस्थान की एक बहुत बड़ी राष्ट्रीय उपलब्धि है। साथ ही इस संस्थान ने सर्वश्रेष्ठ मापदंड स्थापित किए हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि ऋषिकेश एम्स में विद्यार्थियों में छात्राओं की कुल संख्या 60 प्रतिशत से अधिक है। इसी तरह भारतीय आर्थिक सेवा (आईईएस) अधिकारियों में भी लगभग 60 प्रतिशत संख्या महिला अधिकारियों की है। भारत की अर्थ-व्यवस्था से जुड़े नीति निर्धारण से संस्थानों में महिलाओं की बढ़ती हुई भागीदारी एक बहुत बड़े और अच्छे सामाजिक बदलाव की तस्वीर प्रस्तुत करती है। राष्ट्रपति ने बेटियों की भागीदारी और सफलता के लिए ऋषिकेश एम्स ऋषिकेश के सभी छात्राओं के परिवार-जनों और सभी बेटियों को विशेष बधाई देते हुए कहा कि यह भी एम्स ऋषिकेश के लिए और पूरे समाज के लिए गर्व की बात है कि इस दीक्षांत समारोह में पदक प्राप्त करने वाली छात्राओं की संख्या छात्रों से अधिक है।

Related Post