परमार्थ निकेतन में न्यूयाॅर्क की वेदान्त सोसायटी के मंत्री व आध्यात्मिक गुरू स्वामी सर्वप्रियानन्द परमार्थ निकेतन पधारे। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती और डिवाइन शक्ति फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी भगवती सरस्वती जी से स्वामी सर्वप्रियानन्द जी की आत्मिक भेंटवार्ता हुई।
रिपोर्ट - आल न्यूज़ भारत
ऋषिकेश, 3 मई। परमार्थ निकेतन में न्यूयाॅर्क की वेदान्त सोसायटी के मंत्री व आध्यात्मिक गुरू स्वामी सर्वप्रियानन्द जी परमार्थ निकेतन पधारे। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी और डिवाइन शक्ति फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी भगवती सरस्वती जी से स्वामी सर्वप्रियानन्द जी की आत्मिक भेंटवार्ता हुई। पूज्य संतों ने आध्यात्मिक पिलर जो चार प्रकार के योग हैं -कर्म योग, भक्ति योग, ज्ञान योग और राज योग के वास्तविक स्वरूप से युवाओं को जोड़ने और इस दिव्य ज्ञान को आज के परिपेक्ष्य में उन तक पहुंचाने पर विशद् चर्चा की। कर्म योग अर्थात् निःस्वार्थ कर्म जो वैराग्य का मार्ग दिखाता हो, भक्ति योग जो हमारा व्यक्तिगत सिद्धान्त है, ज्ञान योग अर्थात् आत्मनिरिक्षण व चिंतन तथा राज योग, जिसमें अष्टांग योग के अन्तर्गत शारीरिक आसन, व्यायाम, प्राणायाम और ध्यान के माध्यम से आत्मा का परमात्मा के साथ मिलन का संदेश समाहित है। स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि वर्तमान समय में आध्यात्मिक जीवन शैली में इन्वेस्ट करना सबसे जरूरी है क्योंकि यही भावी पीढ़ियों को सबसे अधिक लाभ देने वाला है। स्वामी जी कहा कि अद्वैत सिंद्धान्त सामंजस्य, सद्भाव, आपसी सम्मान, सहिष्णुता और समझ को बढ़ावा देने के साथ शांतिपूर्ण व करूणायुक्त दुनिया के निर्माण का संदेश देता है जिसकी आज नितांत आवश्यकता है। हम जो भी कर रहे हैं उसे परमात्मा को साक्षी रख कर करे तो जीवन में न तो तनाव होगा और न ही मन में किसी को प्रति द्वेष होगा। आज अन्तर्राष्ट्रीय सूर्य दिवस के अवसर पर स्वामी जी ने कहा कि सूर्य है तो धरती है, धरती का अस्तित्व है और हम व हमारी प्रकृति है। सूर्य, ऊर्जा का शक्तिशाली स्रोत है जो पृथ्वी पर जीवन को सम्भव बनाता है और सार्वभौमिक रूप से सर्व सुलभ, नवीकरणीय और स्वच्छ ऊर्जा स्रोत्र के रूप में ऊर्जा का एक स्वच्छ स्रोत्र है। वहीं दूसरी ओर सौर ऊर्जा का उपयोग कर हम अपनी प्रकृति के संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते है। सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने हेतु ही आज का दिन समर्पित है।