Latest News

आज़ादी के नायक शहीद चन्द्र शेखर आज़ाद और लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक जी की जयंती पर नमन! भावपूर्ण श्रद्धाजंलि


परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी अपनी विदेश यात्रा के पश्चात आज परमार्थ निकेतन पहुंचे। परमार्थ निकेतन के आचार्यो, ऋषिकुमारों और परमार्थ परिवार ने उनका दिव्य व भव्य अभिनन्दन किया। स्वामी जी के आगमन से परमार्थ निकेतन परिवार के लिये मानों आज की गुरूपूर्णिमा और श्रावण का उत्सव हैं।

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

ऋषिकेश, 23 जुलाई। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी अपनी विदेश यात्रा के पश्चात आज परमार्थ निकेतन पहुंचे। परमार्थ निकेतन के आचार्यो, ऋषिकुमारों और परमार्थ परिवार ने उनका दिव्य व भव्य अभिनन्दन किया। स्वामी जी के आगमन से परमार्थ निकेतन परिवार के लिये मानों आज की गुरूपूर्णिमा और श्रावण का उत्सव हैं। स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने महामंडलेेश्वर स्वामी असंगानन्द सरस्वती जी से भेंट कर उनका हालचाल लिया। हाल ही में उनका स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण उन्हें एम्स, ऋषिकेश में भर्ती किया गया था। अभी उनके स्वास्थ्य में सुधार हैं और वे आश्रम लौंट आये हैं। अपनी विदेश यात्रा से लौटते ही स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने परमार्थ निकेतन द्वारा कांवड मेंला में प्रदान की जा रही जल और स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। स्वर्गाश्रम से लेकर बैराज तक 8 स्थानों पर जल मन्दिर लगाये गये हैं। स्वामी जी ने कहा कि इस गर्मी के मौसम में थोड़-थोड़ी दूरी पर जल की सुविधायें होना आवश्यक है। उन्होंने परमार्थ सेवा टीम को निर्देश दिया कि जितने जल मन्दिर लगाये हैं उससे तीन गुनी संख्या और बढ़ा दी जायें ताकि शिवभक्तों को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़ें। स्वामी जी ने सेवा टीम व चिकित्सों की टीम को निर्देश दिये कि जल की कमी से डिहाइड्रेशन और कई बीमारियां होती हैं इसलिये कावंडियों को प्रदान की जा रही सेवाओं में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिये।

ADVERTISEMENT

Related Post