Latest News

परमार्थ निकेतन पधारे बागेश्वर धाम सरकार, धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री


परमार्थ निकेतन में बागेश्वर धाम सरकार, धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री पधारे। परमार्थ गुरूकुल के ऋषिकुमारों ने वेदमंत्रों, शंख ध्वनि एवं पुष्पवर्षा कर उनका अभिनन्दन किया। बागेश्वर धाम सरकार ने परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती से भेंटकर विश्व शान्ति यज्ञ व गंगा जी की आरती में सहभाग किया

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

ऋषिकेश, 24 जुलाई। परमार्थ निकेतन में बागेश्वर धाम सरकार, धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री पधारे। परमार्थ गुरूकुल के ऋषिकुमारों ने वेदमंत्रों, शंख ध्वनि एवं पुष्पवर्षा कर उनका अभिनन्दन किया। बागेश्वर धाम सरकार ने परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती से भेंटकर विश्व शान्ति यज्ञ व गंगा जी की आरती में सहभाग किया। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने सनातन संस्कृति के ध्वज को पूरे विश्व में बड़ी ही दिव्यता, सात्विकता, सरलता, सजगता और दृढ़ता के साथ फहराने का कार्य किया हैं। धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने पूरे विश्व को भारत माता की दिव्य संस्कृति के दर्शन कराये हैं। उन्होंने अपने पूर्वजों व गुरूओं से जो ज्ञान प्राप्त किया उसे वे पूरे विश्व में बांट रहे हैं। अपनी शक्ति, भक्ति और सामर्थ्य को जन कल्याण हेतु समर्पित कर एक आस्थावान समृद्ध समाज के निर्माण में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण हैं। पूज्य संतों के माध्यम से सनातन गंगा का प्रवाह निरंतर प्रवाहित हो रहा है क्योंकि सनातन है तो हम हैं; सनातन है तो स्थिरता है; सनातन है तो समानता, सद्भाव और सुरक्षा हैं। वर्तमान में पूरे विश्व में गंगा जी के निर्मल प्रवाह की तरह सनातन संस्कृति और संस्कारों का प्रवाह सतत प्रवाहित हो रहा है। भारत के कण-कण में सनातन का नाद समाहित है उसकी तरंगे सभी के हृदय में गूंजायमान हो यही संतों का संदेश हैं। स्वामी जी ने कहा कि जीवन में साधना की ऊर्जा का संचरण अर्जुन की तरह होना चाहिये। बागेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि पूज्य स्वामी महाराज भारतीय संस्कृति व प्रकृति के संरक्षक व उन्नायक हैं, उनका प्रत्येक संदेश गंगा जी, प्रकृति व पर्यावरण के लिये होता है।

ADVERTISEMENT

Related Post