Latest News

कावड़ यात्रा के नाम पर हो रही हुड़दंग बाजी..


बता दें कि उत्तराखंड के तमाम तीर्थ स्थलों पर जहा आजकल कावड़ यात्रा जोर शोर से चल रही है ।वही उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रो में रहने वाले बुजुर्ग, महिला, समाज के साथ ही बच्चों को सड़क पर चलना मुसीबते पैदा कर रहा है।

रिपोर्ट  - भानु भट्ट

रुद्रप्र्याग, बता दें कि उत्तराखंड के तमाम तीर्थ स्थलों पर जहा आजकल कावड़ यात्रा जोर शोर से चल रही है ।वही उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रो में रहने वाले बुजुर्ग, महिला, समाज के साथ ही बच्चों को सड़क पर चलना मुसीबते पैदा कर रहा है , वही यह भी देखने को मिल रहा है कि बिना सेलेंसर के कावड़ पर चल रहे दुपहिया वाहनों के चलने से सड़क मार्ग से लगे कहीं स्कूल, विद्यालयों, के छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन को भी बाधित किया किया जा रहा है।, यही नहीं कावड़ यात्रा के नाम पर आ रहे कुछ हडदंग बाजू को आज कुंड काकडा में स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान से शराब खरीदते भी देखा गया ।जिससे यह सिद्ध होता है की कावड़ यात्रा के बजाय उत्तराखंड की शांत वादियों को दूषित करना ही इनका मुख्य लक्ष्य है, वही कल की अगर बात की जाए तो जनपद रुद्रप्रयाग के अगस्तमुनि में कावड़ यात्रा पर आ रही बाइक सवार द्वारा एक 80 वर्षीय वृद्धि एवं 17 वर्षीय युवा को टक्कर मारकर चोटिल भी किया गया। अब प्रश्नन यह उठाता है। कि सब कुछ देखने के बाद भी शासन प्रशासन का कावड़ पर आ रही इन कुछ हुड़दंग बाजू पर नियंत्रण क्यों नहीं।

ADVERTISEMENT

Related Post