Latest News

गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम के विस्तार की रूपरेखा तैयार


जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने कहा है कि तीर्थयात्रियों की संख्या में उत्तरोत्तर वृद्धि होने के दृष्टिगत गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम के विस्तार की रूपरेखा तैयार करने के साथ ही शासन-प्रशासन के द्वारा धामों एवं यात्रा पड़ावों पर यात्री सुविधाओं तथा स्वच्छता के बेहतर प्रबंध करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

उत्तरकाशी 23 सितंबर 2024, जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने कहा है कि तीर्थयात्रियों की संख्या में उत्तरोत्तर वृद्धि होने के दृष्टिगत गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम के विस्तार की रूपरेखा तैयार करने के साथ ही शासन-प्रशासन के द्वारा धामों एवं यात्रा पड़ावों पर यात्री सुविधाओं तथा स्वच्छता के बेहतर प्रबंध करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि उद्गम क्षेत्र से ही गंगा व यमुना नदी को अविरल व निर्मल बनाए रखने के कारगर उपाय सुनिश्चित किए जाने पर भी जोर दिया जा रहा है। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट स्वावलंबी व स्वच्छ भारत के संबंध में जिला मुख्यालय पर आयोजित एक परिचर्चा में बोल रहे थे। इस परिचर्चा में विभिन्न विभागों के अधिकारियों और स्वच्छता तथा स्वावलंबन के क्षेत्र में काम करने वाले संगठनों व व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम मे आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि होने के फलस्वरूप इन दोनों धामों की धारण क्षमता एवं अवस्थापना सुविधाओं का विस्तार किया जाना अपरिहार्य हो गया है। शासन-प्रशासन के द्वारा इस दिशा में उल्लेखनीय कदम उठाए गए हैं। दोनों धामों का मास्टर प्लान तैयार कराया जा रहा है। धामों में सड़कों, आस्थापथ, घाटों, तटबंधों, पुलों, टनल पार्किंग, हेलीपैड, वैकल्पिक पैदल मार्गों व अन्य आवश्यक अवसंरचनाओं के निर्माण की अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं प्रस्तावित हैं। इन कार्यों को चरणबद्ध रूप से जमीन पर उतार कर धामों को संवारने का काम किया जाएगा।

ADVERTISEMENT

Related Post