Latest News

आंतरिक पवित्रता और आध्यात्मिक अनुशासन का प्रतिबिंब स्वामी चिदानन्द सरस्वती


स्वच्छता ही सेवा - 2024, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर के अतंर्गत स्वर्गाश्रम, मुनि की रेती, नगर पालिका और नगर निगम, ऋषिकेेश के पर्यावरण मित्रों के लिये निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, दंतरोगों की जांच, चिकित्सा परामर्श, दवाइयों का वितरण, रक्त जांच, योग, ध्यान और रिफ्लेक्शोलॉजी सेवाएं प्रदान की गईं।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

ऋषिकेश, उत्तराखंड, 28 सितंबर। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी के पावन सान्निध्य, मार्गदर्शन व नेतृत्व में परमार्थ निकेतन में सैकड़ों पर्यावरण मित्रों का सम्मान किया गया। स्वच्छता ही सेवा - 2024, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर के अतंर्गत स्वर्गाश्रम, मुनि की रेती, नगर पालिका और नगर निगम, ऋषिकेेश के पर्यावरण मित्रों के लिये निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, दंतरोगों की जांच, चिकित्सा परामर्श, दवाइयों का वितरण, रक्त जांच, योग, ध्यान और रिफ्लेक्शोलॉजी सेवाएं प्रदान की गईं। परमार्थ निकेतन में आयोजित इस कार्यक्रम में स्वर्गाश्रम, मुनि की रेती और ऋषिकेश नगरपालिका के पर्यावरण मित्रों को स्वच्छता व गरिमा किट वितरित किये गये। इस अभियान के माध्यम से स्वच्छता के महत्व को केवल एक शारीरिक क्रिया के रूप में नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक और आध्यात्मिक अभ्यास के रूप में समझाया गया। सुश्री गंगा नन्दिनी त्रिपाठी जी के मार्गदर्शन में रिफ्लेक्शोलॉजी, योग व ध्यान सत्र आयोजित किया गया। रिफ्लेक्शोलॉजी विशेषज्ञों ने उपस्थित लोगों को चिकित्सीय सत्र के दौरान समग्र स्वास्थ्य और तनाव मुक्ति के लिये योग, ध्यान व प्राणायाम करवाया। स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता और गरिमा किट वितरित किए गए। इन किटों में आवश्यक स्वच्छता उत्पाद शामिल थे, जो दैनिक स्वच्छता प्रथाओं को प्रोत्साहित करते हैं।

ADVERTISEMENT

Related Post