Latest News

गुटखा रोड पर थूकने वालों की अखबार में छपे फोटो - नितिन गडकरी


उन्होंने कहा कि पान मसाला खाकर सड़कों पर थूकने वाले लोगों की तस्वीरें खींची जानी चाहिए। इसके बाद उनकी तस्वीरें अखबार में छापनी चाहिए। वह नागपुर नगर निगम द्वारा आयोजित स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को एक अनोखा सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि पान मसाला खाकर सड़कों पर थूकने वाले लोगों की तस्वीरें खींची जानी चाहिए। इसके बाद उनकी तस्वीरें अखबार में छापनी चाहिए। वह नागपुर नगर निगम द्वारा आयोजित स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। गडकरी ने कहा देश के लोग बहुत होशियार हैं। चॉकलेट खाने के बाद वे उसका रैपर फेंक देते हैं। वहीं व्यक्ति जब विदेश जाता है तो चॉकलेट खाने के बाद रैपर जेब में रख लेता है। विदेश में यह व्यवहार बदल जाता है। उन्होंने कहा, पहले मेरी आदत थी मैं चॉकलेट का रैपर बाहर फेंक देता था। पर अब चॉकलेट खाता हूं, तो रैपर जेब में रख लेता हूं। फिर कूड़ेदान में फेंक देता हूं।

ADVERTISEMENT

Related Post