कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड़ा के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण को बोरिंग चताने पर केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि वह नई-नई सांसद निर्वाचित हुई हैं, इसलिए वह प्रधानमंत्री के गूढ़ अर्थ वाली बातों को नहीं समझ पाई हैं।
रिपोर्ट - allnewsbharat.com
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड़ा के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण को बोरिंग चताने पर केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि वह नई-नई सांसद निर्वाचित हुई हैं, इसलिए वह प्रधानमंत्री के गूढ़ अर्थ वाली बातों को नहीं समझ पाई हैं। संसदीय कार्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने तथ्य बताएं हैं, अपनी राय नहीं दी है। रिजिजू ने रविवार को बताया कि भले ही प्रियंका जी को यह बाते समझ में नहीं आई हों, लेकिन हम सभी सांसदों को देश के प्रधानमंत्री का आदर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गांधी भाई-बहन यानी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी एक ऐसे परिवार से हैं कि वह इतिहास से बच नहीं सकते। वह इस बात से नहीं बच सकते कि किस तरह नेहरु- गांधी खानदान ने अपने राजनीतिक लाभ के लिए संविधान के प्रविधानों से समझौता किया है। इसलिए मैं यह बात और ज्यादा स्पष्ट तरीके से नहीं कह सकता जो प्रधानमंत्री मोदी पहले ही कह चुके हैं। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण को उबाऊ और कुछ नया या सकारात्मक नहीं होना बताया था।