सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री आवास को खोदवाकर देख लेने वाले बयान पर सांसद डा. सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज ने कहा कि अखिलेश को केवल मुख्यमंत्री आवास ही दिख रहा है। इटावा में उनका आवास है पहले वहीं खोदवा कर देख लें।
रिपोर्ट - allnewsbharat.com
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री आवास को खोदवाकर देख लेने वाले बयान पर सांसद डा. सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज ने कहा कि अखिलेश को केवल मुख्यमंत्री आवास ही दिख रहा है। इटावा में उनका आवास है पहले वहीं खोदवा कर देख लें। इसके बाद सांसद ने चुटकी लेते हुए कहा कि पहल उन्होंने की है इसलिए खोदाई के लिए अब गेंद अखिलेश के पाले में फेंक दी है।वहीं, पशुपालन व दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जहां जल है वहां शिव है, जहां शिव है वहां कल्याण है। अखिलेश जो कह रहे हैं वह उनकी विनाशकारी बुद्धि है। उन्होंने आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी द्वारा मुसलमानों को नया साल न मनाने को लेकर जारी फतवा पर पलटवार किया।