Latest News

पत्रकार उत्पीड़न/समस्याओं के निराकरण समेत अन्य विषयों पर चर्चा


जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय की अध्यक्षता में ‘‘जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति‘‘ की बैठक आहूत की गई, जिसमें प्रशासन एवं प्रेस के संबंधों को अधिक सशक्त बनाने, शासन-प्रशासन की उपलब्धियों को प्रभावी ढंग से प्रचारित-प्रसारित करने एवं पत्रकार उत्पीड़न/समस्याओं के निराकरण समेत अन्य विषयों पर चर्चा की गई।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

अल्मोड़ा, 19 दिसंबर, 2024, आज जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय की अध्यक्षता में ‘‘जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति‘‘ की बैठक आहूत की गई, जिसमें प्रशासन एवं प्रेस के संबंधों को अधिक सशक्त बनाने, शासन-प्रशासन की उपलब्धियों को प्रभावी ढंग से प्रचारित-प्रसारित करने एवं पत्रकार उत्पीड़न/समस्याओं के निराकरण समेत अन्य विषयों पर चर्चा की गई। जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में समिति के सदस्यों ने बताया कि जनपद में पत्रकार उत्पीड़न का कोई मामला प्रकाश में नहीं आया है। बैठक में पत्रकार सदस्यों ने यह प्रकरण जिलाधिकारी के सम्मुख रखा कि कतिपय अधिकारी फोन रिसीव नहीं करते हैं, जिससे उनको खबर संकलन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारियों का यह रवैया उचित नहीं है, सभी अधिकारियों को फोन उठाकर बात करनी चाहिए। उन्होंने इस संबंध में पत्रकार सदस्यों को आश्वाशन दिया कि जल्द ही सभी अधिकारियों के लिए इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे। पत्रकार सदस्यों ने अल्मोड़ा नगर की नवनिर्मित पार्किंगों के संचालन का मुद्दा भी बैठक में रखा, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि पार्किंगों के संचालन की प्रक्रिया गतिमान है एवं वे स्वयं इसका संज्ञान ले रहे हैं, जल्द ही पार्किंगों का संचालन कर दिया जाएगा। पत्रकार सदस्यों ने नगर की वाटर सप्लाई के पाइपों को नालों से अलग करने की बात भी बैठक में रखी। कहा कि नालों से होकर जाती हुई पाइप का पानी कई बार दूषित हो जाता है। जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित अधिकारी को इस संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिए जाएंगे। जिससे समस्या का समाधान हो सके। पत्रकार सदस्यों ने जिलाधिकारी के सम्मुख यह भी प्रकरण रखा कि नगर के धारानौला रोड पर जाम की स्थिति बनी रहती है, सड़क किनारे खड़े पुराने वाहनों को हटाने से जाम से काफी हद तक निजात पाई जा सकती है। इस संबंध में जिलाधिकारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।

ADVERTISEMENT

Related Post