Latest News

आगामी सामान्य निकाय निर्वाचन की तैयारियों संबंधी बैैठक हुई सम्पन्न।


गुरूवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में आगामी सामान्य निकाय निर्वाचन 2024 की तैयारियों को लेकर समस्त नोडल अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गई। जिलाधिकारी ने समस्त व्यवस्थाओं को लेकर नोडल अधिकारियों से चर्चा करते हुए निर्वाचन के सफल संचालन हेतु नागर निकाय निर्वाचन की गाइड लाइन का अच्छे से अध्ययन करने को कहा।

रिपोर्ट  - ANJANA BHATT

टिहरी/दिनांक 19 दिसम्बर, 2024, गुरूवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में आगामी सामान्य निकाय निर्वाचन 2024 की तैयारियों को लेकर समस्त नोडल अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गई। जिलाधिकारी ने समस्त व्यवस्थाओं को लेकर नोडल अधिकारियों से चर्चा करते हुए निर्वाचन के सफल संचालन हेतु नागर निकाय निर्वाचन की गाइड लाइन का अच्छे से अध्ययन करने को कहा। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगरपालिका/नगर पंचाचत को सभी बूथों को चैक कर रिपोर्ट एसडीएम को उपलब्ध कराने, दिव्यांग, बुजुर्ग एवं गर्भवती महिलाआंे के सुगम मतदान हेतु मतदान केन्द्रों में व्हील चेयर एवं वॉलिंटियर की व्यवस्था करने को कहा। इसके साथ ही जनपद स्तर पर एक पिंक बूथ बनाने, सहायक व्यय प्रेक्षक नियुक्त करने, संवेदनशील/अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों की सूची फाइनल कर निरीक्षण करने, जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात करने, निर्वाचन सामाग्री की दर सूची फाइनल करने, मतदान एवं मतगणना सामग्री किट तैयार करने, निर्वाचन से संबंधित समस्त सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु कन्ट्रोल रूम बनाने के निर्देश संबंधित नोडल अधिकारियों को दिये गये। इसके साथ ही आरओ/एआरओ/जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं मतदान/मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण व्यवस्था, वाहन व्यवस्था एवं ईंधन, मतपत्र समय से मुद्रित आरओ को उपलब्ध कराना, स्ट्रांग रूम, मतदान एवं मतगणना स्थलों पर टेंट/बैरिकेटिंग/ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था, मतदान एवं मतगणना कार्मिकों की तैनाती संबंधी डाटा तैयार करना, नामांकन केन्द्र/मतगणना केन्द्र एवं स्ट्रांग रूम, पोलिंग पार्टी मूवमेंट स्थल को अन्तिम रूप देने, मतपेटी प्रशिक्षण, आदर्श आचार संहिता, रूट चार्ट, खान-पान, डाक मतपत्र, स्वास्थ्य व्यवस्था करने को कहा गया। बैठक में सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, एएसपी जे.आर. जोशी, सीएमओ श्याम विजय, डीडीओ मो. असलम, पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, अधीक्षण अभियन्ता मनोज बिष्ट, एडीईओ निर्वाचन विजय तिवारी, एडीईओ पंचस्थानी कंवरजीत कौर सहित अन्य संबंधित नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

ADVERTISEMENT

Related Post