मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार की मंशा है कि हर व्यक्ति के पास पक्का मकान हो। जरूरतमंद लोगों को सरकारी योजना से मकान और गंभीर बीमारियों से पीड़ितों के इलाज में आर्थिक सहायता भी मिले।
रिपोर्ट - allnewsbharat.com
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार की मंशा है कि हर व्यक्ति के पास पक्का मकान हो। जरूरतमंद लोगों को सरकारी योजना से मकान और गंभीर बीमारियों से पीड़ितों के इलाज में आर्थिक सहायता भी मिले। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गरीबों को उजाड़ने वाले कतई न बख्शे जाएं। अपराधियों व भूमाफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। सीएम योगी ने रविवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन के दौरान करीब 150 लोगों से मुलाकात की। उनके प्रार्थना पत्र लिए और निस्तारण के लिए संबंधित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को संदर्भित कर निर्देशित किया। कहा कि सरकार हर जरूरतमंद और पात्र व्यक्ति को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने तथा हर समस्या के प्रभावी निस्तारण के लिए संकल्पित है।