हरिद्वार के उत्तरी क्षेत्र सप्तऋषि के समीप घाट पर आज प्रातः गंगा स्नान करने हेतु आए गुजरात के एक परिवार के दो मासूम बच्चों की गंगा में बहकर डूबने से दर्दनाक दुखद मृत्यु हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तरी क्षेत्र के परमार्थ घाट के समीप संतमत घाट पर गुजरात के तापी जिले के बाजीपुर निवासी विपुल भाई पवार अपने परिवार के साथ गंगा दर्शन हेतु तथा गंगा स्नान के लिए आज प्रातःपहुंचे।
रिपोर्ट - विकास शर्मा
हरिद्वार 25 दिसंबर हरिद्वार के उत्तरी क्षेत्र सप्तऋषि के समीप घाट पर आज प्रातः गंगा स्नान करने हेतु आए गुजरात के एक परिवार के दो मासूम बच्चों की गंगा में बहकर डूबने से दर्दनाक दुखद मृत्यु हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तरी क्षेत्र के परमार्थ घाट के समीप संतमत घाट पर गुजरात के तापी जिले के बाजीपुर निवासी विपुल भाई पवार अपने परिवार के साथ गंगा दर्शन हेतु तथा गंगा स्नान के लिए आज प्रातःपहुंचे। गुजरात का यह परिवार अपने दो बच्चों के साथ श्रद्धापूर्वक गंगा स्नान कर रहा था कि तभी अचानक स्नान के दौरान विपुल भाई की 13 वर्षीय बेटी प्रतुक्षा और 6 वर्षीय बेटा दर्श अचानक गंगा की तेज धार में बह निकले। परिजन और घाट पर मौजूद अन्य लोगों के शोर मचाने पर बचाव हेतु कुछ लोग गंगा में कूद पड़े। लेकिन तेज बहाव और गहरे पानी के कारण दोनों बच्चे तेज बहाव में बह गए। घटना की सूचना पर सप्त ऋषि पुलिस चौकी से पुलिसकर्मी पहुंचे जहां उन्होंने गोताखोरों की मदद से बच्चों को तलाश किया। कुछ ही देर बाद दोनों बच्चे ठोकर नंबर 13 के समीप बेसूध हालत में मिले। तत्काल उन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां परीक्षण उपरांत डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से गंगा स्नान हेतु आए श्रद्धालु गुजराती परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया। दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम हेतु सुरक्षित रखवा दिया है जिला गंगा संरक्षण समिति के सदस्य रामेश्वर गौड़ ने कहा है कि मेरे द्वारा पिछली बैठकों में उत्तरी हरिद्वार के सभी घाटों पर जंजीर एवं चेतावनी के बोर्ड लगाए मांग की थी नगर निगम द्वारा उन सभी घाटों को चयनित भी कर लिया गया था लेकिन ना तो किसी घाटों पर चैन लगाई गई और ना ही प्रतिबंधित बोर्ड लगाए गए जिसकी वजह से आए दिन ऐसी घटना हो रही हैं माता-पिता अपने बच्चों को खो रहे हैं ऐसे लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए l