जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जिले के सभी विभागों व कार्यालयों को नगर स्थानीय निकायों के सामान्य निर्वाचन हेतु लागू आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किए के निर्देश जारी किए हैं। आदर्श आचार संहिता जिले के नगर निकायों के क्षेत्रांतर्गत अधिसूचना जारी होने की तिथि से मतगणना समाप्ति तक लागू रहेगी।
रिपोर्ट - allnewsbharat.com
उत्तरकाशी, 25 दिसंबर 2024 जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जिले के सभी विभागों व कार्यालयों को नगर स्थानीय निकायों के सामान्य निर्वाचन हेतु लागू आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किए के निर्देश जारी किए हैं। आदर्श आचार संहिता जिले के नगर निकायों के क्षेत्रांतर्गत अधिसूचना जारी होने की तिथि से मतगणना समाप्ति तक लागू रहेगी। आचार संहिता के अनुपालन हेतु आज जिले के नगर निकायों के क्षेत्रांतर्गत राजनैतिक प्रचार से संबंधित विज्ञापनों की होर्डिंग्स आदि को हटाने की कार्रवाई भी संपन्न की गई। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने नागर निकायों के चुनाव के संबंध में एक आदेश जारी करते हुए अधिकारियों को चुनावों से संबंधित व्यवस्थाओं के चाक-चौबंद रखने के साथ ही सभी सूचनाओं को नियमित रूप से जिला कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारियों को निर्वाचन अवधि में अपने मोबाईल फोन निरंतर ख्ुला रखने और ई-मेल को नियमित रूप से चैक करने के निर्देश देते हुए कहा है कि सूचनाओं के आदान-प्रदान में कोई विलंब न हो और निर्वाचन कार्य के संपादन में तय नियमों व प्रक्रियाओं का पूर्णतः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। जिलाधिकारी ने नाम निर्देशन प्रक्रिया को सीसीटीवी के दायरे में रखे जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने की भी लिखित हिदायत दी है।