Latest News

जिला निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानी सौरभ गहरवार ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा


नगर निकाय निर्वाचन को सुव्यवस्थित एवं पारदर्शिता के साथ संपादित कराने के लिए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानी सौरभ गहरवार ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 27 दिसंबर, 2024 नगर निकाय निर्वाचन को सुव्यवस्थित एवं पारदर्शिता के साथ संपादित कराने के लिए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानी सौरभ गहरवार ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानी सौरभ गहरवार ने नगर निकाय निर्वाचन को सफलतापूर्वक एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग एवं नगर पंचायत तिलवाड़ा हेतु तहसील कार्यालय रुद्रप्रयाग में बनाए गए नामांकन कक्ष तहसील रुद्रप्रयाग में एवं नगर पंचायत अगस्त्यमुनि हेतु विकास खंड अगस्त्यमुनि में बनाए गए नामांकन कक्षों का निरीक्षण कर निर्वाचन प्रक्रिया संपादित कराने के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि निकाय चुनाव में निर्वाचन लड़ रहे प्रत्याशियों को कोई असुविधा एवं परेशानी न हो इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशानुसार ही निर्वाचन प्रक्रिया को संपादित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि प्रत्याशियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने व दाखिल करने के समय जो भी दस्तावेज संलग्न किए जाने हैं उनका भली प्रकार से परीक्षण कर लें। उन्होंने नोडल अधिकारी बैरिकेडिंग को भी निर्देश दिए हैं कि नामांकन परिसर में सुरक्षा के दृष्टिगत उचित बैरिकेडिंग करने के भी निर्देश दिए ताकि किसी को भी किसी प्रकार की असुविधा एवं परेशानी न हो। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कौंडे, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती, रिटर्निंग अधिकारी नगर पालिका परिषद आशीष घिल्डियाल, नगर पंचायत ऊखीमठ अनीता पंवार, खंड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि प्रवीण भट्ट सहित संबंधित अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहे।

ADVERTISEMENT

Related Post