Latest News

पंजाब बंद का व्यापक असर, 221 ट्रेनें रद्द


पंजाब में किसानों के बंद का प्रभाव अब तक व्यापक रूप से देखा जा रहा है। चंडीगढ़ में स्थिति सामान्य बनी रही, लेकिन जालंधर, लुधियाना, पठानकोट, मोहाली, होशियारपुर और बठिंडा जैसे शहरों में बाजार बंद रहे और सड़कें सुनसान रहीं।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

पंजाब में किसानों के बंद का प्रभाव अब तक व्यापक रूप से देखा जा रहा है। चंडीगढ़ में स्थिति सामान्य बनी रही, लेकिन जालंधर, लुधियाना, पठानकोट, मोहाली, होशियारपुर और बठिंडा जैसे शहरों में बाजार बंद रहे और सड़कें सुनसान रहीं। किसानों के रेल रोको अभियान के कारण रेलवे ने पंजाब होकर चलने वाली 221 ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जिनमें वंदे भारत और शताब्दी एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनें भी शामिल हैं। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश जाने वाली ट्रेनों का भी संचालन प्रभावित हुआ है।शताब्दी एक्सप्रेस, वंदे भारत जैसी ट्रेनें भी रद्द वाली रेलों में शुमार हैं।

ADVERTISEMENT

Related Post