ग्राम पंचायत नाग में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत ग्राम चौपाल कार्यक्रम प्र. जिला सूचना अधिकारी रती लाल शाह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
रिपोर्ट - अंजना भट्ट घिल्डियाल
रुद्रप्रयाग, 31 दिसंबर, 2024, ग्राम चैपाल में ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र की 32 समस्याएं दर्ज कराई गई जिसमें पेयजल, सड़क, आवास, विद्युत आदि समस्याएं दर्ज की गई। जिसमें 02 समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया। शेष समस्याओं को निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया जा रहा है। सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत ग्रामीणों को उपलब्ध हो तथा उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी के निर्देशन में आज विकासखंड जखोली के अंतर्गत प्र. जिला सूचना अधिकारी रती लाल शाह की अध्यक्षता में दूरस्थ ग्राम पंचायत नाग में ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा 32 समस्याएं दर्ज कराई गई, जिसमें 02 समस्याओं को मौके पर ही समाधान किया गया तथा शेष समस्याओं को त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया जा रहा है।