Latest News

नए साल पर जगन्नाथ मंदिर में दर्शन के विशेष इंतजाम


नए साल के मौके पर पुरी में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) और पुलिस ने व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए बड़े इंतजाम किए हैं। एसजेटीए ने एक बयान में कहा कि मंदिर में दर्शन के लिए प्रवेश केवल सिंहद्वार (मुख्य द्वार) से ही होगा, जबकि अन्य तीन द्वारों से बाहर निकलने की व्यवस्था की जाएगी।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

नए साल के मौके पर पुरी में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) और पुलिस ने व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए बड़े इंतजाम किए हैं। एसजेटीए ने एक बयान में कहा कि मंदिर में दर्शन के लिए प्रवेश केवल सिंहद्वार (मुख्य द्वार) से ही होगा, जबकि अन्य तीन द्वारों से बाहर निकलने की व्यवस्था की जाएगी। बता दें कि श्रद्धालुओं को केवल सिंहद्वार से ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। हालांकि, सेवादारों और उनके परिवार के सदस्य किसी भी द्वार से प्रवेश कर सकते हैं। एसजेटीए के मुख्य प्रशासक अरबिंद पाधी ने कहा कि इस व्यवस्था को सुचारू रूप से लागू करने के लिए सभी का सहयोग चाहिए। यह व्यवस्था 31 दिसंबर और 1 जनवरी को लागू रहेगी।

ADVERTISEMENT

Related Post