22 जनवरी को 38वें राष्ट्रीय खेलों की मशाल पहुंचेगी कोटद्वार, 24 जनवरी तक विभिन्न स्थलों पर करेगी भ्रमण, 23 जनवरी को रामलीला मैदान में भव्य पाण्डवाज शोका होगा आयोजन
रिपोर्ट - अंजना भट्ट घिल्डियाल
पौड़ी गढ़वाल पौड़ी/01 जनवरी, 2025: 38वें राष्ट्रीय खेलों का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार के लिए शुभंकर मौली प्रचार वाहन में सवार होकर 20 जनवरी को पौड़ी पहुंचेगा। शुभंकर मौली 20 जनवरी व 21 जनवरी तक जनपद के सभी ब्लाकों के प्रमुख स्थानों व शहर की मुख्य मार्गों और बाजार में भ्रमण कर लोगों को राष्ट्रीय खेल से जुड़ने के लिए प्रेरित करेगा। इसके अतिरिक्त 22 जनवरी को 38वें राष्ट्रीय खेलों की मसाल कोटद्वार पहुंचेगी, जहां मसाला को हरी झंडी दिखाकर आगे के लिए रवाना किया जायेगा बुधवार को एनआईसी कक्ष में जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने सभी संबंधित अधिकारियों की बैठक लेते हुए राष्ट्रीय खेलों का शुभंकर मौली और मशाल के जनपद में पधारने पर समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। कहा कि प्रचार वाहन के यातायात प्लान के साथ ही इसमें प्रतिभाग करने वाले लोगों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। साथ ही उन्होंने जिला क्रीड़ा अधिकारी को निर्देश दिए कि 07 जनवरी तक पूरे कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार पर उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि 24 जनवरी को रामलीला मैदान पौड़ी में आयोजित होने वाले पाण्डवाज शो के लिए टेंट व्यवस्था, साफ सफाई सहित अन्य समुचित व्यवस्थाएं की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश में पहली बार राष्ट्रीय खेलों का आयोजन हो रहा है इसलिए इसका व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करें। इस लिए विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएँ सहित अन्य कॉलेजों के बच्चों को शामिल किया जाए।