Latest News

पौड़ी के डूंगरी गावं पंहुचकर जरुतमंदों को कम्बल, मिष्ठान वितरित कर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।


नव वर्ष की पूर्व संध्या पर जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने तहसील पौड़ी के डूंगरी गावं पंहुचकर जरुतमंदों को कम्बल, मिष्ठान वितरित कर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होने ग्रामीणों की समस्यांए सुनते हुए निस्ताण का भरोसा दिया।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/01 जनवरी, 2025ः नव वर्ष की पूर्व संध्या पर जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने तहसील पौड़ी के डूंगरी गावं पंहुचकर जरुतमंदों को कम्बल, मिष्ठान वितरित कर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होने ग्रामीणों की समस्यांए सुनते हुए निस्ताण का भरोसा दिया। मंगलवार देर सांय जिलाधिकारी ने डूंगरी गांव पहुंचकर गांव में निवासरत जरूरतमंदों व्यक्तियों को शीतलहरी से बचने के लिए कम्बल, मिष्ठान व आर्थिक सहायता उपलब्ध कराकर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को अपने बीच पाकर खुशी जाहिर करते हुए धन्यवाद दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण कस्बों व शहरी क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर अलाव जलाकर असहाय/निराश्रित राहगीरों को सर्दी से बचाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होने कहा कि जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था के साथ ही कंबल वितरण की कार्यवाही गतिमान है।

ADVERTISEMENT

Related Post