Latest News

नाम वापसी के बाद नंदप्रयाग में 01 तथा नंदानगर में 02 वार्ड सदस्य हुए निर्विरोध निर्वाचित।


नाम वापसी के बाद नंदप्रयाग में 01 तथा नंदानगर में 02 वार्ड सदस्य हुए निर्विरोध निर्वाचित। निकाय चुनाव से 10 अभ्यर्थियों ने अध्यक्ष और 11 अभ्यर्थियों ने सदस्य पद से लिया नाम वापिस।

रिपोर्ट  - ऑल न्यूज़ ब्यूरो

चमोली 02 जनवरी,2025, नाम वापसी के बाद नंदप्रयाग में 01 तथा नंदानगर में 02 वार्ड सदस्य हुए निर्विरोध निर्वाचित। निकाय चुनाव से 10 अभ्यर्थियों ने अध्यक्ष और 11 अभ्यर्थियों ने सदस्य पद से लिया नाम वापिस। चमोली जिले की 10 निकाय क्षेत्रों में 02 जनवरी को नाम वापसी का समय समाप्त हो गया है। जिले में 10 अभ्यर्थियों ने अध्यक्ष पद से तथा 11 अभ्यर्थियों ने वार्ड सदस्य के पद से अपना नामांकन वापस ले लिया है। नगर पालिका परिषद गोपेश्वर में अध्यक्ष पद पर चुनाव से मोहन प्रसाद ने अपना नाम वापस ले लिया है। नगर पंचायत गैरसैंण में अध्यक्ष पद से कुंवर सिंह और सुरेन्द्र सिंह ने अपना नाम वापस लिया है। नगर पंचायत थराली में गोविन्दी देवी तथा नगर पंचायत पोखरी में प्रतीमा देवी ने अध्यक्ष पद से अपना नामांकन वापस लिया है। नगर पंचायत नंदप्रयाग में सबसे ज्यादा 05 अभ्यर्थियों ने अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने से अपना नामांकन वापस लिया है। इसमें चन्दन सिंह, शैलेंद्र सिंह, संदीप सिंह रावत, नरेंद्र सिंह और तेजवीर सिंह शामिल है।

ADVERTISEMENT

Related Post