जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव, अकरम अली की अध्यक्षता में साइबर अपराधों से बचनें के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
रिपोर्ट - अंजना भट्ट घिल्डियाल
पौड़ी/07 जनवरी, 2025: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव, अकरम अली की अध्यक्षता में साइबर अपराधों से बचनें के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। उन्होंने साइबर अपराध व डिजिटल गिरफ्तारी से बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगो को जागरूक करने को कहा। उन्होने संबंधित अधिकारियों को साइबर अपराध व डिजिटल गिरफ्तारी पर विभिन्न स्थानों में 08 से 11 जनवरी तक तीन दिवसीय साइबर सुरक्षा अभियान चलाये जाने को लेकर निर्देशित किया। मंगलवार को आयोजित बैठक में सचिव अकरम अली ने साइबर अपराधों, डिजिटल गिरफ्तारी और इनसे बचावों को लेकर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधों से निपटने का सबसे कारगर तरीका लोगों में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता लाना है। उन्होंने सीईआरटी (कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम) और नेशनल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बुजुर्ग और युवा सर्वाधिक साइबर ठगी के शिकार हो रहे हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि आमजन मानस को जागरूकता रैली, स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम, स्कूलों की प्रार्थना सभा में साइबर क्राइम व डिजिटल अरेस्ट से संबंधित कहानियां, नुक्कड़ नाटक, रेडियो टॉक शो और मेलों में प्रदर्शनियों के द्वारा साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करें। उन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें और अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल, तहसीलदार पौड़ी दीवान सिंह,जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रणजीत सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली पौड़ी वेद प्रकाश, प्रभारी साइबर सेल दीपक अरोड़ा, मुख्य प्रबंधक अग्रणी बैंक पौड़ी प्रताप सिंह राणा आदि मौजूद थे।