Latest News

हरिद्वार प्रेस क्लब में वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय वेद प्रकाश की प्रथम पुण्य स्मृति में 10 जनवरी को रक्तदान शिविर का आयोजन।


हरिद्वार प्रेस क्लब द्वारा स्वर्गीय वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी वेद प्रकाश चौहान की पुण्य स्मृति में 10 जनवरी 2025 को रक्तदान महादान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

रिपोर्ट  - विकास शर्मा

हरिद्वार 8 जनवरी हरिद्वार प्रेस क्लब द्वारा स्वर्गीय वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी वेद प्रकाश चौहान की पुण्य स्मृति में 10 जनवरी 2025 को रक्तदान महादान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रेस क्लब पदाधिकारीयों तथा पत्रकारों द्वारा अधिक से अधिक संख्या में जनसमाज से रक्तदान करने की अपील की है। हरिद्वार के देवपुरा स्थित प्रेस क्लब (रजि.) में 10 जनवरी को आयोजित रक्तदान शिविर के बारे में जानकारी देते हुए प्रेस क्लब अध्यक्ष अमित शर्मा व महामंत्री ने कहा कि आगामी 10 जनवरी को वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय श्री वेद प्रकाश चौहान की प्रथम पुण्यतिथि है। उनकी इस पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर का आयोजन उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। रक्तदान के माध्यम से सैकड़ो बहुमूल्य मानव जीवन को बचाया जा सकता है। कई लोग रक्त के अभाव में अपना जीवन खो बैठते हैं। रक्तदान महादान के कथन को सार्थक करते हुए प्रेस क्लब में आयोजित रक्तदान शिविर के माध्यम से जनसमाज में पत्रकारों की भूमिका के प्रति अच्छा संदेश जाएगा। उन्होंने शिविर में लोगों सेअधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने की अपील की। स्वर्गीय श्री वेद प्रकाश चौहान के पत्रकार पुत्र संजय चौहान व पत्रकार भतीजे रजत चौहान व ऋषभ चौहान ने कहा की वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश चौहान ने अपनी सशक्त लेखनी द्वारा समाज की कई कुरीतियों को उजागर किया। कई गरीब व असहाय लोगों की मदद की। वह गरीबों और असहाय लोगों के सच्चे मददगार थे। उन्हीं के दिखाए हुए मार्ग पर चलना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। वे हमारे व अपने साथियों के दिलों में एक मार्गदर्शक के रूप में सदा जीवित रहेंगे। उन्होंने 10 जनवरी 2025 को उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर प्रेस क्लब में आयोजित रक्तदान शिविर में जनमानस से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने की अपील की।

ADVERTISEMENT

Related Post