Latest News

व्यक्ति एवं समाज को सभ्यता, संस्कृति एवं संस्कार देने वाला है, श्रीमद् भागवत कथा: आचार्य उद्धव मिश्रा


कथा व्यास आचार्य उद्धव मिश्रा ने कहा कि जो श्री वैष्णव भक्ति का उद्गम ग्रन्थ हो उसे श्रीमद्भागवत कहते हैं। श्री वैष्णव भक्ति का उद्गम ग्रंथ है। स्वयं श्री भगवान् के मुख से प्रकट ग्रंथ है। पंचम वेद है। वेदों एवं उपनिषदों का सार है। भगवत् रस सिन्धु है ।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार। कथा व्यास आचार्य उद्धव मिश्रा ने कहा कि जो श्री वैष्णव भक्ति का उद्गम ग्रन्थ हो उसे श्रीमद्भागवत कहते हैं। श्री वैष्णव भक्ति का उद्गम ग्रंथ है। स्वयं श्री भगवान् के मुख से प्रकट ग्रंथ है। पंचम वेद है। वेदों एवं उपनिषदों का सार है। भगवत् रस सिन्धु है । ज्ञान वैराग्य और भक्ति का घर या प्रसूति है । भगवत् तत्त्व को प्रभासित करने वाला अलौकिक प्रकाशपुंज है । मृत्यु को भी मंगलमय बनाने वाला है। विशुद्ध प्रेमशास्त्र है। मानव जीवन को भागवत बनाने वाला है। व्यक्ति को व्यक्ति एवं समाज को सभ्यता संस्कृति संस्कार देने वाला है। आध्यात्मिक रस वितरण का प्याऊ है। परम सत्य की अनुभूति कराने वाला है। काल या मृत्यु के भय से मुक्त करने वाला है ।यह श्रीमद् भागवत कथा भगवान् का वाङ्मयस्वरूप है अथवा यह श्रीमद् भागवत भगवान् की प्रत्यक्ष मूर्ति है। श्री पंचमुखी हनुमान दुर्गा मंदिर राजा गार्डन जगजीतपुर कनखल हरिद्वार में महंत मनकामेश्वर गिरी जी महाराज के सानिध्य में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ भव्य कलशयात्रा के साथ हुआ। इसके पूर्व श्री बालाजी धाम धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ प्रदीप मिश्रा ने सपत्नीक कथा स्थल पर गण-पत्यादि देवी देवताओं की पूजा अर्चना संपन्न की। बताया गया कि 20 जनवरी तक प्रतिदिन दोपहर 03 बजे से भक्तजन कथा का आनंद प्राप्त कर सकेंगे कथा में श्री बालाजी धाम धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ प्रदीप मिश्रा, कोषाध्यक्ष आशीष मिश्रा, सचिव संजीव राणा, उपकोषाध्यक्ष अखलेश राजपूत, विशाल शर्मा, राहुल शर्मा, अभिनव मिश्रा, विक्की गेरा, दिनेश, नीतीश राजपूत, प्रदीप गुर्जर, शशि भारद्वाज, हर्ष सैनी, दर्शील, संजय चौधरी, आयुष भारद्वाज,पूनम सिंह, रोहिणी चौधरी, उमा धीमान, प्रिंसी त्यागी, मोहिनी बंसल, निशा शर्मा, सुधा अग्रवाल, रुक्मणी प्रजापति, बबली प्रजापति, राजबाला, विशु भारद्वाज, आयुषी भारद्वाज, आयुष भारद्वाज, विजय भारद्वाज, विवेक मिश्रा, विजय मिश्रा, राजेश्वर प्रसाद मिश्रा, संदीप कुमार मिश्रा, अंशिका मिश्रा, वंशिका मिश्रा, राधिका मिश्रा, किट्टू ,दीपा मिश्रा, नरेश शर्मा, ममता मिश्रा, अनीता मिश्रा, सचिन बंसल मोहिनी बंसल, अभिनव त्यागी, प्रिंसी त्यागी, मोनू गुर्जर सहित अन्य लोग मौजूद रहें।

ADVERTISEMENT

Related Post