दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा और आम आदमी पार्टी (आप) एक-दूसरे पर हमलावर हैं। भाजपा प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में आप पर गंभीर आरोप लगाए।
रिपोर्ट - allnewsbharat.com
दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा और आम आदमी पार्टी (आप) एक-दूसरे पर हमलावर हैं। भाजपा प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में आप पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि धमकियों के पीछे एक नाबालिग बच्चा था, जिसके परिजन एक एनजीओ से जुड़े हैं, और दिल्ली में आप का इन एनजीओ से गहरा संबंध है। वहीं, आप ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि पुलिस के खुलासे सुधांशु त्रिवेदी कर रहे हैं और भाजपा बिना सबूत के आरोप लगा रही है।