कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद में हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ मस्जिद प्रबंधन समिति की याचिका पर सुनवाई करेगा। इलाहाबाद हाईकोर्ट की एकल पीठ ने 1 अगस्त 2023 को शाही मस्जिद ईदगाह ट्रस्ट की याचिका खारिज कर दी थी|
रिपोर्ट - allnewsbharat.com
सुप्रीम कोर्ट 15 जनवरी को कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद में हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ मस्जिद प्रबंधन समिति की याचिका पर सुनवाई करेगा। इलाहाबाद हाईकोर्ट की एकल पीठ ने 1 अगस्त 2023 को शाही मस्जिद ईदगाह ट्रस्ट की याचिका खारिज कर दी थी, जिसमें मंदिर-मस्जिद विवाद से जुड़े 15 मामलों की पोषणीयता को चुनौती दी गई थी। हिंदू पक्ष ने तर्क दिया कि मस्जिद समिति इस मामले में हाईकोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल कर सकती थी, जबकि सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका विचार योग्य नहीं है। सुनवाई मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस संजय कुमार की पीठ करेगी।