ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे नीता, मुकेश अंबानी


डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में दुनिया भर के दिग्गज आएंगे। इस बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और चेयरपर्सन नीता अंबानी भी नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में दुनिया भर के दिग्गज आएंगे। इस बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और चेयरपर्सन नीता अंबानी भी नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम की योजना से जुड़े एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। इस पावर कपल को समारोह में एक प्रमुख स्थान मिलेगा। वे ट्रंप के कैबिनेट के नामितों और नवनिर्वाचित अधिकारियों सहित अन्य मेहमानों के साथ मंच पर एक साथ बैठेंगे। अंबानी 18 जनवरी को वाशिंगटन डीसी पहुंचेंगे।

ADVERTISEMENT

Related Post