भगवान तिरुपति बालाजी की चल प्रतिमा ने शुक्रवार को कुम्भनगरी में मां गंगा की आरती की। शनिवार को यह प्रतिमा अयोध्या जाएगी, जहां श्रीराम के राज्याभिषेक समारोह में भाग लिया जाएगा।
रिपोर्ट - allnewsbharat.com
भगवान तिरुपति बालाजी की चल प्रतिमा ने शुक्रवार को कुम्भनगरी में मां गंगा की आरती की। शनिवार को यह प्रतिमा अयोध्या जाएगी, जहां श्रीराम के राज्याभिषेक समारोह में भाग लिया जाएगा। यह पहला अवसर होगा जब श्रीराम मंदिर निर्माण के बाद बालाजी की प्रतिमा का अभिषेक अयोध्या में किया जाएगा। बालाजी की पांच किलो वजनी और तीन फीट ऊंची प्रतिमा को बख्तरबंद गाड़ी में दशाश्वमेध घाट लाया गया।