पा‍क‍िस्‍तानी मीड‍िया ने भी महाकुंभ का क‍िया 'महाकवरेज'


महाकुंभ ने पूरी दुनिया में अपनी भव्यता और महत्व से ध्यान आकर्षित किया है। प्रयागराज में गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती के त्रिवेणी संगम पर आयोजित इस आयोजन को अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने प्रमुखता से कवर किया है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

महाकुंभ ने पूरी दुनिया में अपनी भव्यता और महत्व से ध्यान आकर्षित किया है। प्रयागराज में गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती के त्रिवेणी संगम पर आयोजित इस आयोजन को अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने प्रमुखता से कवर किया है। इसे "मानवता का सबसे बड़ा जमावड़ा" और "त्योहारों का त्योहार" कहा जा रहा है।महाकुंभ की भव्यता ने द न्यूयॉर्क टाइम्स, बीबीसी, द गार्डियन, सीएनएन, और वाशिंगटन पोस्ट जैसे प्रमुख मीडिया संस्थानों का ध्यान खींचा है। पाकिस्तान की मीडिया ने भी इसे प्रमुखता दी है। महाकुंभ को अंतरराष्ट्रीय मीडिया में मिली जगह भारत की सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर की व्यापक मान्यता को दर्शाती है।

ADVERTISEMENT

Related Post