Latest News

इटली की महिलाओं ने योगी को सुनाई रामायण की चौपाई और 'शिव तांडव


इटली की तीन महिलाओं ने सुर व ताल में ...मंगल भवन अमंगल हारी, द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी, राम सियाराम सियाराम जय-जय राम...गाया तो मुख्यमंत्री आवास का माहौल भक्तिमय हो गया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

इटली की तीन महिलाओं ने सुर व ताल में ...मंगल भवन अमंगल हारी, द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी, राम सियाराम सियाराम जय-जय राम...गाया तो मुख्यमंत्री आवास का माहौल भक्तिमय हो गया। एक के बाद एक रामायण की चौपाई सुनाती चली गईं। इसके बाद इन महिलाओं ने शिव तांडव स्तोत्र व महिषासुर मर्दिनी स्तोत्र गाया तो वहां मुख्यमंत्री ने भी हाथ जोड़कर इनका अभिनंदन किया।इटली से आए प्रतिनिधि मंडल ने रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात की। प्रयागराज महाकुंभ से लौटीं इन महिलाओं ने मुख्यमंत्री से महाकुंभ के अपने अनुभव भी साझा किए। इटली में ध्यान एवं योग सेंटर के संस्थापक एवं प्रशिक्षक माही गुरु के नेतृत्व में उनके अनुयायियों ने रविवार को मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट की।

ADVERTISEMENT

Related Post