मुख्य विकास अधिकारी महोदया के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय, विकास भवन, रोशनाबाद, हरिद्वार में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर एक शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता परियोजना निदेशक (पीडी), डीआरडीए द्वारा की गई।
रिपोर्ट - allnewsbharat.com
हरिद्वार, दिनांक 25 जनवरी 2025 को मुख्य विकास अधिकारी महोदया के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय, विकास भवन, रोशनाबाद, हरिद्वार में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर एक शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता परियोजना निदेशक (पीडी), डीआरडीए द्वारा की गई। इस अवसर पर उपस्थित समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं प्रतिभागियों ने लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा बनाए रखने की शपथ ली। शपथ में सभी ने यह संकल्प लिया कि वे स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाए रखेंगे और निर्भीक होकर धर्म, जाति, समुदाय, भाषा अथवा किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस आयोजन में जिला मिशन प्रबंधक, एआर कोऑपरेटिव, अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्रामोत्थान परियोजना के समस्त स्टाफ ने सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के अंत में पीडी डीआरडीए ने सभी को अपने मताधिकार के महत्व को समझने और इसका सदुपयोग करने का संदेश दिया।