Latest News

जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने दी मतदाता दिवस की शुभकामनाएं


स्वीप कार्यक्रम के तहत राजकीय बालिका इंटर काॅलेज अगस्त्यमुनि में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किया गया कार्यक्रम आयोजित

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग, 25 जनवरी, 2025 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर समस्त शासकीय कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित कर सभी को मतदाता की शपथ दिलाई गई। राजकीय इंटर काॅलेज रुद्रप्रयाग में जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने सभी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जनपद में नागर निकाय में मतदाताओं द्वारा बढ़-चढकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया जो कि मतदान प्रतिशत में जनपद पूरे प्रदेश में पहले स्थान पर रहा। उन्होंने कहा कि स्वीप कार्यक्रम के तहत लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित एवं जागरूक किया गया। इसमें स्कूली छात्र-छात्राओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने आगे भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने एवं मतदाताओं को जागरूक करने में सभी के सहयोग की अपेक्षा की गई। जनपद का मुख्य कार्यक्रम राजकीय बालिका इंटर काॅलेज अगस्त्यमुनि में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप डाॅ. जीएस खाती ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मना रहे हैं जो कि गौरव का क्षण है तथा लोकतंत्र को मजबूत करने तथा इसमें सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मताधिकार का प्रयोग किया जाना आवश्यक है जिसके लिए स्वीप टीम के द्वारा एवं स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए समय-समय पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसका प्रतिफल यह रहा कि नागर निकाय निर्वाचन में जनपद अधिक मतदान करने वाला जनपद रहा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में मनाए जाने वाले पर्व जिसमें फूलदेई, दीपावली आदि कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं की टीमें गठित कर लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया जाए।

ADVERTISEMENT

Related Post