02 नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए भारतीय जनता पार्टी के 02 प्रत्याशियों की हुई विजय, वहीं नगर पंचायत अगस्त्यमुनि से कांग्रेस प्रत्याशी की हुई विजय
रिपोर्ट - अंजना भट्ट घिल्डियाल
रुद्रप्रयाग, 25 जनवरी, 2025 जनपद की एक नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए 04 प्रत्याशी एवं सभासद के लिए 21 प्रत्याशियों तथा 04 नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद के लिए 12 प्रत्याशियों एवं सभासद के 40 प्रत्याशियों का मतगणना का कार्य निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न किया गया जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार एवं राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैनात किए गए प्रेक्षक मुक्ता मिश्रा एवं युक्ता मिश्रा की देखरेख में मतगणना की प्रक्रिया संपन्न कराई गई जनपद की जनपद की नागर निकाय की मतगणना आज निर्धारित समय प्रातः 8 बजे से जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार एवं निर्वाचन आयोग द्वारा तैनात किए गए प्रेक्षक मुक्ता मिश्रा एवं युक्ता मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी डाॅ. जीएस खाती, अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राणा तथा रिटर्निंग अधिकारियों एवं भारी सुरक्षा व्यवस्था की देखरेख में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपादित की गई। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद हेतु निर्दलीय प्रत्याशी संतोष रावत ने 2031 मत मिले। दूसरे नंबर पर भाजपा प्रत्याशी चंद्रमोहन सेमवाल को 1662 मत प्राप्त हुए तथा कांग्रेस प्रत्याशी दीपक भंडारी को 1401 मत प्राप्त हुआ तथा निर्दलीय प्रत्याशी अशोक चैधरी को 217 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार 369 मतों से संतोष रावत विजय रहे तथा नोटा को 08 मत पड़े तथा 150 मत खारिज/रद्द हुए। कुल 5469 मतों की गणना की गई। नगर पंचायत तिलवाड़ा से अध्यक्ष पद के लिए भाजपा की प्रत्याशी विनीता देवी को 753 मत प्राप्त हुए। कांग्रेस प्रत्याशी सीमा देवी को 691 मत प्राप्त हुए जो कि भाजपा प्रत्याशी 62 मतों से विजयी रही। नोटा को 13 मत डाले गए तथा रद्द/खारिज हुए मतों की संख्या 40 है। कुल 1497 मतों की गणना की गई।